pakistan cricket: वेस्टइंडीज टूर से पहले पाकिस्तान के कोच ने दिया इस्तीफा, एक साल पहले सेलेक्टर का पद भी छोड़ा था

Mohammad Yousuf stepped down
X

Mohammad Yousuf stepped down: मोहम्मद यूसुफ ने बल्लेबाजी कोच का पद छोड़ा। 

Mohammad Yousuf resigns: मोहम्मद यूसुफ ने निजी कारणों के चलते पाकिस्तान टीम और NCA के बल्लेबाज़ी कोच पद से इस्तीफा दिया। उन्होंने न्यूज़ीलैंड दौरे पर टीम के साथ आखिरी बार कोचिंग की थी।

pakistan cricket: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ मोहम्मद यूसुफ ने बल्लेबाज़ी कोच और नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपनी भूमिका से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इस फैसले के पीछे निजी कारणों का हवाला दिया।

पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) को दिए गए अपने इस्तीफे में यूसुफ ने अपनी मौजूदा जिम्मेदारियों से हटने की इच्छा ज़ाहिर की। यूसुफ हाल ही में पाकिस्तान की न्यूज़ीलैंड टूर में राष्ट्रीय टीम के साथ बतौर बल्लेबाज़ी कोच गए थे और NCA में युवा खिलाड़ियों के साथ काम कर रहे थे।

न्यूज़ीलैंड दौरे के बाद टीम से यूसुफ बाहर

मोहम्मद यूसुफ को 4 मार्च 2025 को राष्ट्रीय टीम का बल्लेबाज़ी कोच नियुक्त किया गया था। उन्होंने शाहिद असलम की जगह ली थी। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ हालिया घरेलू सीरीज़ में वे टीम के साथ नहीं थे। इससे पहले भी यूसुफ ने 2024 में सेलेक्शन कमेटी से व्यक्तिगत कारणों के चलते इस्तीफा दे दिया था।

सोशल मीडिया पर लिखा भावुक संदेश

यूसुफ ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा, 'इस शानदार टीम की सेवा करना मेरे लिए एक बड़ा सम्मान रहा। मुझे गर्व है कि मैंने पाकिस्तान क्रिकेट की तरक्की में योगदान दिया।' उन्होंने यह भी कहा, 'मैं हमारे खिलाड़ियों की प्रतिभा और जज़्बे पर पूरा विश्वास रखता हूं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।'

अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी निभाई थी अहम भूमिका

यूसुफ ने पाकिस्तान U-19 टीम के हेड कोच के रूप में भी काम किया है। उनकी कोचिंग में टीम ने ICC U-19 वर्ल्ड कप 2024 में तीसरा स्थान हासिल किया था। उनकी कोचिंग में कई युवा खिलाड़ियों ने खुद को बेहतर साबित किया।

नया बैटिंग कोच अभी तय नहीं

पीसीबी ने यूसुफ के योगदान के लिए उनका आभार जताते हुए कहा, 'पीसीबी मोहम्मद यूसुफ के योगदान के लिए उनका हार्दिक धन्यवाद करता है, उन्होंने चयन समिति में रहते हुए अहम भूमिका निभाई।' फिलहाल, पीसीबी ने NCA के लिए किसी नए बल्लेबाज़ी कोच की घोषणा नहीं की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story