AUS vs ENG 5th test: 138 साल में पहली बार ऐसा, ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट में उठाया बड़ा कदम

AUS vs ENG 5th test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 2025-26 एशेज सीरीज का आखिरी टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा। रविवार से शुरू हुए इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक बदलाव किया लेकिन यह फैसला चर्चा का विषय बन गया। बल्लेबाज ऑलराउंडर ब्यू वेब्स्टर को तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन की जगह टीम में शामिल किया गया। वेबस्टर ने इस मैदान पर अपना एशेज डेब्यू किया, जहां ठीक 12 महीने पहले उन्होंने भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था।
हालांकि सबसे बड़ा सवाल एक बार फिर स्पिनर टॉड मर्फी को लेकर खड़ा हुआ। टॉड मर्फी को लगातार दूसरे मैच में नजरअंदाज किया गया जबकि ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने संकेत दिए थे कि उन्हें अंतिम टेस्ट में मौका मिल सकता। इसके बावजूद मर्फी को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली।
मर्फी वही गेंदबाज हैं जिन्होंने फरवरी 2023 में नागपुर टेस्ट में भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करते हुए पहली पारी में 7 विकेट झटके थे। इसके बावजूद उनका बाहर रहना चौंकाने वाला माना जा रहा। इस फैसले के साथ ऑस्ट्रेलिया 138 साल के लंबे इतिहास में पहली बार सिडनी में बिना किसी विशेषज्ञ स्पिनर के टेस्ट मैच खेल रहा।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड को परंपरागत रूप से स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार माना जाता है। खासकर जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, गेंद यहां घूमती है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया का ऑल-पेस अटैक के साथ उतरना क्रिकेट जानकारों को हैरान कर रहा। टीम ने भरोसा जताया कि तेज गेंदबाजों के साथ ब्यू वेबस्टर का मीडियम पेस विकल्प काफी रहेगा। बता दें कि सिडनी में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड लेग स्पिनर शेन वॉर्न के नाम है। उन्होंने 14 टेस्ट में 64 विकेट लिए। इसमें 4 बार पांच विकेट लेने का कारनामा शामिल है।
दिलचस्प बात यह है कि इंग्लैंड भी इस टेस्ट में बिना विशेषज्ञ स्पिनर के खेल रही। इंग्लैंड ने न्यू ईयर टेस्ट के लिए स्पिनर शोएब बशीर को अंतिम 12 खिलाड़ियों में तो शामिल किया था लेकिन प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स को चुना गया।
शोएब बशीर फरवरी 2024 में भारत के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट से इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने के बाद से टीम के मुख्य स्पिनर रहे हैं लेकिन मौजूदा एशेज सीरीज के पांचों टेस्ट में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। इंग्लैंड ने पिछले तीन टेस्ट में बशीर की जगह बल्लेबाज ऑलराउंडर विल जैक्स को शामिल किया,जो ऑफ स्पिन भी डालते हैं। इस तरह एशेज का आखिरी टेस्ट गेंदबाजी चयन को लेकर इतिहास और बहस, दोनों की वजह बना।
