Axar Patel Injury: अक्षर पटेल की हेड इंजरी पर आया अपडेट, क्या पाकिस्तान के खिलाफ खेल पाएंगे सुपर-4 मैच?

axar patel head injury update: अक्षर पटेल की चोट पर अपडेट आया है।
Axar Patel Injury: भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल को ओमान के खिलाफ आखिरी लीग मुकाबले के दौरान सिर में चोट लग गई थी। अब भारत को पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मैच खेलना है। इस मैच से पहले अक्षर की चोट ने भारत की चिंताएं बढ़ा दी हैं। हालांकि, फील्डिंग कोच टी दिलीप ने अक्षर की चोट को लेकर राहत वाली खबर दी है।
एशिया कप 2025 के दौरान ओमान के खिलाफ मुकाबले में अक्षर पटेल को सिर में चोट लग गई थी। ओमान की पारी के 15वें ओवर में हामिद मिर्ज़ा का कैच पकड़ने की कोशिश में अक्षर का संतुलन बिगड़ा और वह सिर के बल जमीन पर गिर पड़े थे। दर्द से कराहते हुए उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था। अब उनकी चोट पर अपडेट आया है।
अभी अक्षर ठीक लग रहे: फील्डिंग कोच
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में फील्डिंग कोच टी दिलीप ने बताया कि फिलहाल अक्षर ठीक नजर आ रहे। उन्होंने कहा, 'अभी-अभी मैंने अक्षर को देखा, वह इस वक्त बिल्कुल ठीक लग रहे हैं। यही मैं कह सकता हूं।' यह बयान टीम के लिए राहत वाली बात है क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में अक्षर की फिटनेस अहम साबित होगी।
ओमान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी
चोट से पहले अक्षर ने बल्ले से दमदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 13 गेंदों पर 26 रन बनाए थे। हालांकि उन्हें गेंदबाज़ी का ज्यादा मौका नहीं मिला और उन्होंने सिर्फ 1 ओवर फेंका, जिसमें 4 रन दिए थे। टीम इंडिया ने इस मैच में 8 गेंदबाज़ों का इस्तेमाल किया और 21 रनों से जीत दर्ज की।
पाकिस्तान के खिलाफ अहम भूमिका
अगर अक्षर फिट नहीं होते तो टीम मैनेजमेंट को प्लेइंग-11 में बड़ा बदलाव करना पड़ सकता। उनकी जगह किसी तेज़ गेंदबाज़ को मौका देना पड़ सकता लेकिन इससे टीम की बैटिंग लाइन-अप की गहराई पर असर पड़ेगा।
पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच में अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाज़ी की थी। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 2 अहम विकेट लिए थे। उनके खाते में फखर ज़मान और सलमान आगा की बड़ी विकेट आई थी।
भारत सुपर-4 के अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान से करेगा। पिछले ग्रुप मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराया था। इस बार टीम जीत के इरादे से उतरेगी। फील्डिंग कोच दिलीप ने कहा, 'पाकिस्तान के खिलाफ सभी खिलाड़ी तैयार हैं। हम हर मैच को एक जैसा मानते हैं और पूरी तैयारी के साथ उतरते हैं।'
20 सितंबर को दिल्ली में होने वाले हाई-वोल्टेज मैच से पहले अक्षर पटेल की फिटनेस सबसे बड़ा सवाल बनी हुई है। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि यह ऑलराउंडर पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का हथियार साबित होगा।
