Fakhar Zaman: क्या फखर जमां आउट नहीं थे? क्यों संजू के कैच पर हो रहा बवाल, क्या है ICC का नियम

फखर जमां के कैच को लेकर विवाद हो रहा।
Fakhar zaman catch out: एशिया कप 2025 में भारत ने रविवार को पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर एक बार फिर अपना दबदबा दिखाया। हालांकि मैच के बाद सबसे ज्यादा चर्चा रही फखर जमां के कैच आउट होने की, जिसने सोशल मीडिया और एक्सपर्ट्स के बीच बहस छेड़ दी। पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटरों का मानना था कि विकेटकीपर संजू सैमसन का कैच क्लीन नहीं था और फखर को नॉट आउट दिया जाना चाहिए था।
यह घटना पाकिस्तान की पारी के तीसरे ओवर में घटी। हार्दिक पंड्या की तीसरी गेंद को खेलने की कोशिश में फखर के बल्ले से एज निकला और गेंद सीधा विकेटकीपर सैमसन के हाथों में गई। गेंद जमीन के बेहद करीब थी, ऐसे में ऑन-फील्ड अंपायर ने फैसला थर्ड अंपायर पर छोड़ दिया। रिप्ले में सैमसन के ग्लव्स जमीन पर नजर आए और वह आगे झुककर गेंद को पकड़ते दिखे। कई एंगल से जांच के बाद थर्ड अंपायर ने फखर जमां को आउट दे दिया।
फखर जमां के कैच पर विवाद
फखर जमां इस फैसले से नाराज नजर आए और गुस्से में पवेलियन लौटे। पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने भी बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्हें लगा गेंद विकेटकीपर तक पहुंचने से पहले उछली थी। हालांकि उन्होंने यह भी माना कि वह गलत हो सकते हैं और अंपायर से भी गलती हो सकती।
क्या है सॉफ्ट सिग्नल का नियम?
दरअसल, 1 जून 2023 से क्रिकेट में सॉफ्ट सिग्नल का नियम खत्म कर दिया गया है। ऐसे में फखर के मामले में थर्ड अंपायर के पास पूरा अधिकार था कि वह वीडियो देखकर फैसला दें। आईसीसी के नियम 31.6 के अनुसार अगर अंपायर को शक हो तो वह दूसरे अंपायर से सलाह कर सकते हैं लेकिन अगर इसके बाद भी संदेह बरकरार रहे तो फैसला नॉट आउट होना चाहिए।
मगर यहां थर्ड अंपायर को यकीन था कि गेंद सैमसन के ग्लव्स में सही तरीके से गई। एमसीसी के नियम 33.2.2.1 भी साफ कहते हैं कि अगर गेंद फील्डर के हाथ में है और हाथ जमीन को छू रहा है, तो उसे कैच ही माना जाएगा। सोशल मीडिया पर वायरल क्लोज-अप वीडियो में भी साफ दिखा कि सैमसन के ग्लव्स गेंद के नीचे थे और उन्होंने कैच पूरी सफाई से पूरा किया।
इस विवाद ने मैच की चमक जरूर कुछ देर के लिए फीकी की थी लेकिन भारत की शानदार जीत और गेंदबाजी-बल्लेबाजी दोनों में दमदार प्रदर्शन ने फैन्स को खुश कर दिया।
