eng vs wi: न बारिश..न तूफान, फिर भी मचा घमासान, जानें क्यों इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे देरी से शुरू हुआ?

england vs west indies
X

england vs west indies: इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे 40 मिनट की देरी से शुरू हुआ।

ENG vs WI 3rd ODI: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे वनडे की शुरुआत ट्रैफिक जाम की वजह से देरी से हुई। वेस्टइंडीज टीम मैच से ठीक पहले मैदान पर पहुंची और नेट प्रैक्टिस भी नहीं कर सकी।

ENG vs WI 3rd ODI: क्रिकेट में बारिश...खराब मौसम या किसी और वजह से तो मैच में देरी होते आपने देखी और सुनी होगी लेकिन किसी टीम के ट्रैफिक जाम में फंसने से मैच देरी से शुरू हो, ऐसा शायद ही कभी सुना होगा। लेकिन, इंग्लैंड दौरे पर गई वेस्टइंडीज की टीम के साथ ऐसा ही कुछ हुआ। कैरेबियाई टीम ट्रैफिक जाम में फंसने की वजह से तीसरे वनडे के लिए ओवल स्टेडियम में देरी से पहुंची, जिससे मैच का पूरा शेड्यूल बिगड़ गया।

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बयान जारी कर कहा,'नदी के उत्तर में ट्रैफिक जाम के कारण एक टीम की देर से पहुंचने की वजह से खेल की निर्धारित शुरुआत में देरी होगी।' इंग्लैंड की टीम ने ट्रैफिक में न फंसने का नायाब जुगाड़ निकाला। इंग्लिश टीम के अधिकतर खिलाड़ी साइकिल की सवारी करके ओवल स्टेडियम पहुंचे। इसका वीडियो वायरल हो रहा।


कब हुआ टॉस ?

बता दें कि पहले स्थानीय समय के मुताबिक, दोपहर 12.30 दोपहर बजे टॉस होना था। भारतीय समय के मुताबिक, शाम 5 बजे टॉस होना था। लेकिन वेस्टइंडीज की टीम के देरी से पहुंचने की वजह से टॉस स्थानीय समय के मुताबिक दोपहर 1.10 बजे हुआ। यानी तय समय से 40 मिनट की देरी से हुआ। और मैच 1.30 बजे (स्थानीय समय) के मुताबिक शुरू हुआ। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया है।

वेस्टइंडीज का बिना नेट अभ्यास मैदान में एंट्री

वेस्टइंडीज टीम ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर बताया,'भारी ट्रैफिक की वजह से टीम मैदान में पूर्व निर्धारित टॉस समय से कुछ ही मिनट पहले पहुंची।'इस वजह से टीम को नेट प्रैक्टिस का मौका भी नहीं मिला, जो किसी भी मैच से पहले खिलाड़ियों के लिए बेहद अहम होता है।

इंग्लैंड पहले ही सीरीज जीत चुका

तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में इंग्लैंड पहले ही 2-0 से अजेय बढ़त बना चुका है। पहला मैच बर्मिंघम में खेला गया था, जिसे इंग्लैंड ने जीता था और दूसरा कार्डिफ में खेला गया था। इस तरह तीसरा वनडे एक औपचारिक मैच बन गया है, लेकिन दोनों टीमें इसे जीतकर सम्मान बचाना चाहेंगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

इंग्लैंड: 1 जेमी स्मिथ, बेन डकेट, 3 जो रूट, 4 हैरी ब्रुक (कप्तान), 5 जोस बटलर (विकेट कीपर), 6 जैकब बेथेल, 7 विल जैक्स, 8 ब्रायडन कार्स, 9 आदिल राशिद, 10 मैथ्यू पॉट्स, 11 साकिब महमूद।

वेस्टइंडीज: 1 ब्रैंडन किंग, 2 एविन लुईस, 3 कीसी कार्टी, 4 शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), 5 शेरफेन रदरफोर्ड, 6 जस्टिन ग्रीव्स, 7 रोस्टन चेस, 8 अल्जारी जोसेफ, 9 गुडाकेश मोटी, 10 जेडन सील्स, 11 शमर जोसेफ।

(प्रियंका कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story