eng vs ind 2nd test: इंग्लैंड ने 2 गेंद में गंवाए 2 विकेट, फॉलोऑन टालने के लिए कितने रन चाहिए, क्या है नियम?

इंग्लैंड ने 2 गेंद में गंवाए 2 विकेट, फॉलोऑन टालने के लिए कितने रन चाहिए, क्या है नियम?
X
how follow on calculated in cricket: एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन मोहम्मद सिराज ने लगातार दो विकेट लेकर इंग्लैंड को मुश्किल में डाल दिया है। इंग्लैंड पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा। जानिए मेजबान टीम को अब इससे बचने के लिए कितने रन चाहिए।

how follow on calculated in cricket: एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच जारी दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही टीम इंडिया ने बाजी मार ली। मेजबान इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत 77/3 से की, लेकिन मोहम्मद सिराज ने दूसरे ही ओवर में दो बड़े विकेट लेकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। अब इंग्लैंड पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है और टीम को इससे बचने के लिए अभी लंबा सफर तय करना है।

तीसरे दिन की पहली सफलता भारत को जल्दी मिल गई। मोहम्मद सिराज ने पहले जो रूट को चलता किया और फिर अगली ही गेंद पर बेन स्टोक्स को आउट कर दिया। इन दो झटकों से इंग्लैंड की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा। इस तरह 90 रन के भीतर ही इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई। अब इंग्लैंड पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है।

फॉलोऑन से बचने के लिए इंग्लैंड को कितने रन चाहिए

इंग्लैंड को फॉलोऑन से बचने के लिए अपनी पहली पारी में कम से कम 388 रन बनाने होंगे। यानी अभी टीम को 311 रन और जोड़ने हैं। भारतीय टीम ने पहली पारी में 587 रन बनाए थे, ऐसे में फॉलोऑन के नियम के अनुसार भारत को 200 या उससे ज्यादा की बढ़त मिलती है तो वो इंग्लैंड को दोबारा बल्लेबाजी के लिए बुला सकता है।

क्या होता है फॉलोऑन?

क्रिकेट के नियमों के मुताबिक, अगर किसी टेस्ट मैच में एक टीम पहली पारी में 200 या उससे ज्यादा की बढ़त हासिल कर ले, तो वो विपक्षी टीम को फॉलोऑन यानी दोबारा बल्लेबाजी के लिए मजबूर कर सकती है। इसका मकसद होता है मैच के नतीजे को तेज़ करना।

फॉलोऑन का नियम कब बदलता है?

अगर मैच की कुल अवधि पहले ही दिन घटा दी जाती है (जैसे पांच दिन का मैच चार दिन का कर दिया जाए), तो फॉलोऑन की लिमिट भी घटती है।

5 दिन का मैच – 200 रन की बढ़त

3 या 4 दिन का मैच – 150 रन

2 दिन का मैच – 100 रन

1 दिन का मैच – 75 रन

लेकिन ये छूट तभी मिलती है जब मैच की अवधि खेल शुरू होने से पहले घटाई गई हो। मैच के दौरान अगर समय कम होता है तो मूल नियम ही लागू रहेगा।

भारत की पकड़ मजबूत

फिलहाल, मैच पर पूरी तरह भारत की पकड़ है। शुभमन गिल की 269 रन की शानदार पारी और फिर सिराज की धारदार गेंदबाजी ने इंग्लैंड को मुश्किल में डाल दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story