ind vs eng: 6 फीट 4 इंच लंबा गेंदबाज भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में करेगा डेब्यू? सिर्फ दो फर्स्ट क्लास मैच खेले

eddie jack england: तेज गेंदबाजों की चोट से जूझ रही इंग्लैंड टीम 19 साल के पेसर को डेब्यू का मौका दे सकती।
india vs england test: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से शुरू हो रही 5 टेस्ट की सीरीज से पहले एक नया नाम चर्चा में है-एडी जैक। महज 19 साल की उम्र में इस तेज गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से इंग्लैंड के सीनियर कोचिंग स्टाफ का ध्यान खींचा और उन्हें टीम के साथ प्रैक्टिस का न्योता मिला।
एडी जैक, 6 फीट 4 इंच लंबे तेज गेंदबाज हैं जो हैम्पशर से आते हैं और अभी तक काउंटी चैंपियनशिप में डेब्यू नहीं किया। लेकिन इंडिया-ए के खिलाफ दो अनौपचारिक टेस्ट में उन्होंने जिस तरह की गेंदबाजी की, उससे सभी प्रभावित हुए हैं। नॉर्थम्पटन में खेले गए दूसरे चार दिवसीय मुकाबले में जैक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए केएल राहुल को आउट किया, जिन्होंने उस पारी में शतक लगाया था। इसके अलावा उन्होंने ध्रुव जुरेल को भी चलता किया और मैच में 71 रन देकर 2 विकेट लिए थे।
चोट से जूझती इंग्लैंड की पेस यूनिट
इंग्लैंड की टीम इस समय तेज गेंदबाजों की चोट से परेशान है। जोफ्रा आर्चर चोट की वजह से पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे। मार्क वुड पूरे समर से बाहर हैं। गस एटकिंसन को जिम्बाब्वे के खिलाफ इकलौते टेस्ट में हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी, जिससे वो अबतक ठीक नहीं हुए। ऐसे में जैक जैसे युवा गेंदबाजों को मौका मिल सकता है। टीम के साथ अभ्यास का आमंत्रण उनके करियर के लिए बड़ा मौका हो सकता।
इंग्लैंड लायंस और कोचिंग स्टाफ का जैक पर भरोसा
एडी जैक की इंग्लैंड लायंस के कोचिंग स्टाफ में शामिल एंड्रयू फ्लिंटॉफ और ग्रीम स्वान ने तारीफ की है। हाल ही में उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ एक अभ्यास मैच में पांच विकेट भी झटके थे।
यह सीरीज भारत के लिए एक नए युग की शुरुआत है। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंग्लैंड में 2007 के बाद पहली टेस्ट सीरीज जीत की तलाश में है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट संन्यास के बाद यह भारत की नई टेस्ट टीम की पहली बड़ी परीक्षा होगी।