eng playing xi vs ind: इंग्लैंड ने 2 दिन पहले घोषित की प्लेइंग-11, पोप 3 नंबर पर खेलेंगे, युवा पेसर को भी मौका

eng playing xi vs ind: भारत के खिलाफ शुक्रवार से हेडिंग्ले में शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया। सबसे बड़ा फैसला रहा-नंबर 3 पर ओली पोप को बरकरार रखना और युवा स्टार जैकब बेथेल को बाहर बैठाना। कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रेंडन मैकुलम ने अनुभव को तरजीह देते हुए पोप पर भरोसा जताया।
ओली पोप पिछले साल खराब फॉर्म के कारण टीम में अपनी जगह पक्की नहीं रख पाए थे। वहीं बेथेल ने न्यूजीलैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था और तीन टेस्ट में 3 अर्धशतक जड़े थे, जिसमें एक 96 रनों की शानदार पारी भी शामिल थी। उस दौरान पोप विकेटकीपर की भूमिका में नंबर 6 पर खेले थे।
हालांकि जब ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पिछले महीने पोप ने दोबारा नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 171 रन की धमाकेदार पारी खेली, तो चयनकर्ताओं का विश्वास उन पर लौट आया। वहीं, बेथेल आईपीएल खेलने के कारण उपलब्ध नहीं थे। इंग्लैंड के क्रिकेट डायरेक्टर रॉब की ने कहा, 'हमारे पास इस स्थान के लिए दो बेहतरीन विकल्प हैं, लेकिन हमने पोप को चुना है।'
ब्रायडन कार्स की पहली होम टेस्ट एंट्री
तेज़ गेंदबाज़ ब्रायडन कार्स और क्रिस वोक्स नई गेंद संभालेंगे। यह कार्स का पहला घरेलू टेस्ट होगा। उन्होंने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड में अब तक 5 टेस्ट में 27 विकेट लिए हैं। चोट के कारण ज़िम्बाब्वे के खिलाफ वे नहीं खेल सके थे। कार्स ने कहा, 'हेडिंग्ले पर भारत के खिलाफ टेस्ट खेलना मेरे लिए सपने जैसा है।'
गस एटकिंसन अब भी हैमस्ट्रिंग चोट से जूझ रहे हैं जबकि अनुभवी मार्क वुड बाहर हैं। ऐसे में भारत के लिए यह गेंदबाज़ी आक्रमण अपेक्षाकृत नया होगा। वहीं, भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने कहा, 'जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को न देखकर अच्छा लग रहा है, लेकिन इंग्लैंड के पास अब भी मजबूत गेंदबाज़ी है।'
इंग्लैंड की प्लेइंग XI: ज़ैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट,हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।