Farhan Ahmed: बड़े भाई ने टेस्ट डेब्यू पर बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड, अब छोटे ने 17 साल में हैट्रिक लेकर रचा इतिहास

farhan ahmed hat-trick: 17 साल के फरहान अहमद ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास
Farhan ahmed Hat trick: इंग्लैंड के युवा स्पिनर फरहान अहमद ने शुक्रवार को वाइटैलिटी ब्लास्ट टी20 टूर्नामेंट में इतिहास रचा। 17 साल की उम्र में फरहान ने नॉटिंघमशर की तरफ से लैंकशर के खिलाप हैट्रिक लेने का कारनामा किया, जो इस काउंटी के इतिहास की पहली हैट्रिक है। फरहान ने सिर्फ हैट्रिक नहीं ली, बल्कि मैच में 5 विकेट भी पूरे किए। उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट हासिल किए और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम रोल निभाया।
फरहान, इंग्लैंड के लेग उभरते स्पिनर रेहान अहमद के छोटे भाई हैं। वो 2024 अंडर-19 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की तरफ से खेले थे। पिछले साल वह तब सुर्खियों में आए थे, जब वे नॉटिंघमशर के लिए सबसे कम उम्र में फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी बने थे। अपने डेब्यू मैच में उन्होंने 7 विकेट लेकर सबको चौंका दिया था और बाद में 10 विकेट लेने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने थे।
FARHAN AHMED HAS A VITALITY BLAST HAT-TRICK AT 17 YEARS OLD!!!!! 😱 pic.twitter.com/dTThC98cwB
— Vitality Blast (@VitalityBlast) July 18, 2025
कैसे गिरी लैंकशर की पारी
लैंकशर ने पारी की शुरुआत फिल सॉल्ट और कीटन जेनिंग्स के साथ की, जिन्होंने मिलकर 38 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद टीम जल्दी 53 पर 5 विकेट गंवा बैठी। थोड़ी राहत मैटी हर्स्ट और क्रिस ग्रीन की 63 रन की साझेदारी से मिली, लेकिन जैसे ही साझेदारी टूटी, पूरी टीम 126 रनों पर ऑलआउट हो गई। फरहान ने क्रिस ग्रीन का अहम विकेट लिया और फिर आखिरी ओवर में हैट्रिक पूरी की। उन्होंने ल्यूक वुड, टॉम ऐस्पिनवाल और मिशेल स्टेनली को लगातार तीन गेंदों पर आउट कर इतिहास रच दिया।
17-year-old Farhan Ahmed ended his first Blast season with a hat-trick! 🤯
— Vitality Blast (@VitalityBlast) July 19, 2025
Watch the highlights from a low-scoring match at Trent Bridge 🎥 pic.twitter.com/vPpnfIf7BC
नॉटिंघमशर की जीत
जवाब में नॉटिंघमशर की शुरुआत खराब रही। तीसरे ओवर तक स्कोर 14 पर 4 विकेट था। लेकिन लिंडन जेम्स और टॉम मूर्स ने सूझबूझ से बल्लेबाज़ी करते हुए 81 रन की साझेदारी की और टीम को संभाला। जेम्स के आउट होने के बाद, मूर्स और डैनियल सैम्स ने 16वें ओवर में टीम को जीत दिला दी।
कौन हैं फरहान अहमद?
17 साल के फरहान अहमद ऑफ स्पिनर हैं। उन्हें 15 साल की उम्र में ही इंग्लैंड की अंडर-19 टीम में जगह मिल गई थी। वो 17 साल की उम्र में ही 13 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं। इसमें 38 विकेट उनके नाम हैं।
रेहान अहमद भी डेब्यू पर रिकॉर्ड बना चुके
फरहान के बड़े भाई रेहान अहमद दिसंबर 2022 में कराची में 18 साल और 126 दिन की उम्र में डेब्यू करके इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे। और उन्होंने पाकिस्तान की दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर इतिहास रचा था। बता दें कि अपने 12वें जन्मदिन से कुछ समय पहले ही उन्हें इंग्लैंड के पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट से पहले लॉर्ड्स में नेट बॉलर के रूप में गेंदबाजी के लिए बुलाया गया था। जब वो अगले समर में बतौर नेट बॉलर लौटे, तो शेन वॉर्न उन्हें देखने आए थे और तब ये भविष्यवाणी की थी रेहान 15 साल की उम्र में ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल लेंगे।
20 साल के रेहान इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं। उन्होंने 5 टेस्ट में 22 और 6 वनडे में 10 विकेट लिए हैं।
