ind vs eng: 2026 में टीम इंडिया फिर करेगी इंग्लैंड दौरा, 8 मुकाबले खेले जाएंगे, जानें शेड्यूल

england cricket team 2026 schedule: भारत 2026 में भी इंग्लैंड का दौरा करेगा।
India Tour of England 2026: इंग्लैंड से पांच टेस्ट की सीरीज खेल रहा भारत अगले साल यानी 2026 में फिर इंग्लैंड का दौरा करेगा। दोनों टीमों के बीच 5 टी20 और तीन वनडे की सीरीज खेली जाएगी। यानी कुल मिलाकर 8 व्हाइट बॉल मैच होंगे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने गुरुवार (24 जुलाई) को 2026 के होम समर सीजन का ऐलान करते हुए इस सीरीज की पुष्टि की है।
भारतीय मेंस क्रिकेट टीम 2026 में जुलाई महीने में ही पांच टी20 और तीन वनडे खेलने के लिए इंग्लैंड जाएगी। दोनों देशों के बीच 1 जुलाई से सीरीज का आगाज होगा। पहले दोनों देशों के बीच पांच टी20 खेले जाएंगे। इसके बाद 14 जुलाई से 3 वनडे की सीरीज खेली जाएगी। 2026 में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम भी इंग्लैंड दौरे पर जाएगी और दोनों देश इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेंगी। दोनों टीमें 3-3 टेस्ट की सीरीज खेलेंगी। श्रीलंका भी इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे और इतने ही टी20 की सीरीज खेलेगा।
भारतीय मेंस क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा 2026 में
पहला टी20 -1 जुलाई, रिवरसाइड, डरहम
दूसरा टी20 - 4 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
तीसरा टी20 - 7 जुलाई, ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम
चौथा टी20 - 9 जुलाई, सीट यूनिक स्टेडियम, ब्रिस्टल
पाँचवाँ टी20 - 11 जुलाई, यूटिलिटा बाउल, साउथेम्प्टन
पहला वनडे- 14 जुलाई, एजबेस्टन, बर्मिंघम
दूसरा वनडे - 16 जुलाई, सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ़
तीसरा वनडे - 19 जुलाई, लॉर्ड्स, लंदन
मेंस टीम के अलावा भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी अगले साल इंग्लैंड का दौरा करेगी। टीम इस दौरान 3 टी20 और एक टेस्ट खेलेगी। दोनों देशों के बीच लॉर्ड्स में टेस्ट खेला जाएगा। हाल ही में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को उसके घर में 5 टी20 और तीन वनडे की सीरीज में हराया था। भारत ने टी20 सीरीज 3-2 और वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी।मी
