ind vs eng 2nd test: एजबेस्टन टेस्ट के लिए 48 घंटे पहले ही टीम का ऐलान, खतरनाक गेंदबाज को नहीं मिला मौका

ind vs eng 2nd test: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पहला मुकाबला जीतने के बाद इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के लिए वही 11 खिलाड़ी बरकरार रखे हैं। यह मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाएगा। इस फैसले से यह भी साफ हो गया है कि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की टेस्ट क्रिकेट में वापसी अब तीसरे टेस्ट तक के लिए टल गई।
हेडिंग्ले टेस्ट में इंग्लैंड ने 371 रन का लक्ष्य चेस करते हुए भारत को 5 विकेट से हराया था। उस मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने दोनों पारियों में जोरदार वापसी की थी। पहली पारी में भारत के सात विकेट 41 रन में और दूसरी पारी में 6 विकेट 31 रन में गिरा दिए थे। इसके दम पर इंग्लैंड ने मैच पर पकड़ बनाई और जीत दर्ज की।
गेंदबाज जोश टंग ने दोनों पारियों में सात विकेट चटकाए, जबकि ब्राइडन कार्स ने नई गेंद के साथ तेज और सटीक गेंदबाजी की। वहीं क्रिस वोक्स को एक विकेट जरूर मिला, लेकिन उन्होंने पहली पारी में जरूरी रन बनाए थे। वोक्स ने कहा,'पहली जीत से टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है, लेकिन हमें अपनी गलतियों से सीखकर बेहतर करना होगा।'
जोफ्रा आर्चर, जिन्हें 2021 के बाद पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली थी, अब तीसरे टेस्ट में लॉर्ड्स में वापसी कर सकते हैं। आर्चर पिछले सप्ताह ही 15 सदस्यीय टीम में शामिल किए गए थे। उन्होंने हाल ही में ससेक्स की ओर से रेड बॉल क्रिकेट में वापसी की, जहां उन्होंने 18 ओवर में 1/32 के आंकड़े दर्ज किए। हालांकि, पारिवारिक आपात स्थिति के कारण आर्चर सोमवार के ट्रेनिंग सेशन में मौजूद नहीं थे और अब वे मंगलवार को टीम से दोबारा जुड़ेंगे।
इंग्लैंड ने यह भी साफ कर दिया है कि स्क्वॉड में शामिल खिलाड़ी जैसे सैम कुक, जैकब बेथेल और जेमी ओवरटन भी काउंटी मैचों में नहीं खेलेंगे।
दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।
