Ashwin Harbhajan Rift: 'आप मुझसे जलते हैं...' अश्विन ने हरभजन से पूछा सवाल, कुछ यूं मिला जवाब

r ashwin harbhajan singh controversy
X

r ashwin harbhajan singh controversy: आर अश्विन और हरभजन सिंह ने अपने बीच विवाद की अफवाहों पर बात की है। 

R Ashwin Harbhajan singh interview: आर अश्विन और हरभजन सिंह ने अपने रिश्ते में कथित जलन को लेकर पहली बार खुलकर बात की। अश्विन ने कहा कि अगर कभी ईर्ष्या रही भी हो, तो वह एक इंसानी भावना है और इसमें कुछ गलत नहीं।

R Ashwin Harbhajan singh interview: भारत के दो दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और हरभजन सिंह के बीच मनमुटाव और ईर्ष्या की खबरें क्रिकेट फैंस के बीच सालों से चलती रही हैं। 2011 वर्ल्ड कप के बाद हरभजन के करियर में गिरावट और अश्विन के अचानक चमकने को लेकर भी कई बार अटकलें लगाईं गईं कि दोनों के बीच रिश्ते में खटास है।

अब इन सभी कयासों पर खुद इन दोनों ने विराम लगाया है। 'कुट्टी स्टोरीज़ विद ऐश' नाम के शो के प्रोमो में दोनों ने एक-दूसरे से बिना हिचक सवाल पूछे और दिल खोलकर जवाब दिए।

अश्विन ने पूछा सीधा सवाल

अश्विन ने बातचीत की शुरुआत करते हुए हरभजन से पूछा, 'लोग कहते हैं कि आप मुझसे जलते थे। आज आप मेरे साथ बैठकर बात कर रहे हैं। क्या आप वाकई मुझसे जलते थे?' हरभजन ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, 'तुम्हें क्या लगता है? क्या मैं ऐसा इंसान हूं? हम आज यहां एक साथ बैठकर लंबी बात कर चुके हैं।'

अश्विन ने आगे कहा कि अगर हरभजन को कभी जलन महसूस हुई भी हो, तो उसमें कुछ भी गलत नहीं है। हम सब इंसान हैं। ये नेचुरल है। मैं कभी इसे गलत तरीके से नहीं लूंगा। अश्विन ने अपनी टेस्ट रिटायरमेंट का जिक्र करते हुए कहा कि उनके संन्यास को लेकर भी लोग वाशिंगटन सुंदर को कारण मानते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग मानते हैं कि मैं वाशिंगटन सुंदर की वजह से रिटायर हुआ। लेकिन ये बस दूसरों का नजरिया होता है।

अश्विन-हरभजन का कैसा रहा करियर

अश्विन ने 287 मैच में कुल 765 विकेट लिए। उन्होंने अपने करियर में 37 बार पांच विकेट लिए थे। जबकि हरभजन ने 367 इंटरनेशनल मैच में कुल 711 विकेट हासिल किए। उनका औसत अश्विन के 25.8 के मुकाबले 32.54 रहा। हरभजन ने करियर में 28 बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया। अश्विन ने 13 सालों में टेस्ट क्रिकेट में अपना दबदबा कायम रखा और 537 विकेट लेकर हरभजन (417 विकेट) से आगे निकल गए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story