Jasprit bumrah: 'फिट हैं तो सभी मैच खेलें वर्ना...' मैनचेस्टर टेस्ट से पहले जसप्रीत बुमराह पर भड़के 'कर्नल'

Dilip vengsarkar targets jasprit bumrah for picking matches on personal choice
X

दिलीप वेंगसरकर ने जसप्रीत बुमराह पर सवाल उठाए हैं। 

dilip vengsarkar on jasprit bumrah: पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने जसप्रीत बुमराह पर सवाल उठाए हैं। वेंगसरकर ने मैनचेस्टर टेस्ट से पहले कहा कि बुमराह को ये अधिकार नहीं है कि वो ये तय करें कि किस टेस्ट में खेलेंगे या किसमें नहीं। अगर अनफिट हैं तो न खेलें।

dilip vengsarkar on jasprit bumrah: पूर्व भारतीय कप्तान और 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे दिलीप वेंगसरकर ने जसप्रीत बुमराह पर सवाल खड़े किए हैं। वेंगसरकर का कहना है कि अगर कोई खिलाड़ी फिट है तो उसे हर मैच में खेलना चाहिए। न कि मनमर्जी से टेस्ट मैच चुनने चाहिए। वेंगसरकर का ये बयान ऐसे वक्त पर आया है जब इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच टेस्ट की सीरीज में बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण एक मैच और मिस कर सकते हैं।

जसप्रीत बुमराह अब तक सीरीज के 2 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने दमदार प्रदर्शन करते हुए 5-5 विकेट झटके। लेकिन इसके बावजूद भारत दोनों टेस्ट हार गया और फिलहाल सीरीज में 1-2 से पीछे है। बुमराह पहले ही एजबेस्टन टेस्ट से बाहर रहे, जिसमें भारत ने जोरदार जीत दर्ज की थी।

बुमराह की मनमर्जी पर भड़के वेंगसरकर

माना जा रहा है कि बुमराह का केवल 3 टेस्ट खेलने का फैसला पहले से तय था। हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल ने दौरे से पहले ही ये प्लान बना लिया था। ऐसे में बुमराह अब मैनचेस्टर या ओवल टेस्ट में से किसी एक में ही नजर आ सकते हैं। लेकिन वेंगसरकर इस वर्कलोड मैनेजमेंट नीति के खिलाफ हैं।

फिट हो तो सारे मैच खेलो: वेंगसरकर

वेंगसरकर ने एक इंटरव्यू में कहा, 'अगर आप फिट हो तो फिर हर मैच खेलो। ये कौन-सी बात हुई कि खिलाड़ी अपनी पसंद के मुताबिक मैच चुने? अगर खिलाड़ी अनफिट है तो बात समझ आती है, वरना फिर सबको हर मुकाबले में उतरना चाहिए।'

उन्होंने आगे कहा, 'पहले टेस्ट के बाद बुमराह के पास पूरे 7-8 दिन का ब्रेक था। फिर भी उन्हें दूसरे टेस्ट में शामिल नहीं किया गया, जो सही फैसला नहीं था। शायद सेलेक्टर और कोच गंभीर को यह फैसला ठीक लगा हो, लेकिन मैं इससे सहमत नहीं हूं।'

बुमराह की मौजूदगी से इंग्लैंड की आक्रामक बल्लेबाजी भी सतर्क रहती है, लेकिन भारत अभी तक उनके रहते मैच नहीं जीत पाया है। अब देखना यह होगा कि टीम मैनेजमेंट सीरीज के बचे हुए दो टेस्ट में से किस मैच में उन्हें खिलाने का फैसला करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story