dilip doshi death: टूटे अंगूठे के साथ की गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया को घुटने टेकने पर किया था मजबूर, बिजली के झटके सहकर भारत को जिताया

dilip doshi died
X

dilip doshi died: पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप दोषी का लंदन में निधन हो गया। 

dilip doshi death: भारत के पूर्व स्पिनर दिलीप दोषी का सोमवार को लंदन में निधन हो गया। 77 साल के दिलीप ने अपने पहले ही टेस्ट में 5 विकेट झटके थे।

dilip doshi death: भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और दिग्गज लेफ्ट आर्म स्पिनर दिलीप दोषी का सोमवार को 77 साल की उम्र में लंदन में निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी मौत हृदय संबंधी समस्याओं के चलते हुई। दोषी कई दशकों से लंदन में रह रहे थे।

दिलीप दोषी का करियर भारतीय क्रिकेट के चार महान स्पिनर्स की छाया में शुरू हुआ, लेकिन उन्होंने 32 साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू कर अपनी अलग पहचान बनाई। अपनी शानदार क्लासिकल एक्शन और सोच-समझकर गेंदबाज़ी करने की वजह से वो एक थिंकिंग बॉलर के रूप में मशहूर हुए। उन्होंने 33 टेस्ट में 114 विकेट झटके, जिसमें 6 बार पांच विकेट लेने का कारनामा शामिल रहा। वनडे में भी उन्होंने 15 मैचों में 3.96 की किफायती इकॉनोमी के साथ 22 विकेट लिए।

टूटे अंगूठे के साथ गेंदबाजी की थी

1981 के मेलबर्न टेस्ट में दोषी ने एक टूटे अंगूठे के बावजूद भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उस टेस्ट में उन्होंने 5 विकेट चटकाए थे। चोट से राहत पाने के लिए दोषी हर दिन मैच के बाद इलेक्ट्रोड थेरेपी करते थे ताकि सूजन कम हो सके। इस दौरान उनको पैर में बिजली के झटके दिए जाते थे। इससे सूजन कम हो जाती है और अगले दिन वो सुबह बर्फ से भरी बाल्टी में अपने पैर कुछ देर रखते थे ताकि जूते फिट हो सकें।

सौराष्ट्र, बंगाल और वॉरविकशर से खेला फर्स्ट क्लास क्रिकेट

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने सौराष्ट्र, बंगाल, वॉरविकशर और नॉटिंघमशर के लिए खेला। नॉटिंघमशर में खेलते समय उनकी मुलाकात वेस्टइंडीज के महान गैरी सोबर्स से हुई, जिनसे वो काफी प्रभावित थे। दोषी का नाता सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं था। 1976 में उनकी रोलिंग स्टोन्स के लीजेंड मिक जैगर से मुलाकात हुई, और तब से दोनों में गहरी दोस्ती रही। दोषी को अक्सर क्रिकेट मैचों में मिक जैगर के साथ देखा जाता था।

'Spin Punch' में बयां की सच्चाई

क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद उन्होंने अपनी आत्मकथा 'Spin Punch' लिखी, जिसमें उन्होंने 1980 के दशक में भारतीय क्रिकेट प्रशासन के साथ अपने मतभेदों को खुलकर बयान किया। दोषी के परिवार में पत्नी कालिंदी, बेटा नयन दोषी (जो सरे और सौराष्ट्र के लिए खेल चुके हैं), और बेटी विशाखा हैं।

दिलीप दोषी के निधन पर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'मैं दिलीपभाई से पहली बार 1990 में UK में मिला था, और उस दौरे पर उन्होंने नेट्स में मेरे लिए गेंदबाजी की थी। वह वास्तव में मुझसे बहुत प्यार करते थे, और मैंने भी उनकी भावनाओं का जवाब दिया। दिलीपभाई जैसे गर्मजोशी से भरे व्यक्ति की बहुत याद आएगी। मैं उन क्रिकेट संबंधी बातचीत को बहुत याद करूंगा जो हम हमेशा किया करते थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।'

रवि शास्त्री ने लिखा, 'दिलीप दोषी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। हमेशा बेदाग, एक सज्जन व्यक्ति और एक बेहतरीन गेंदबाज़। उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना। उनकी आत्मा को शांति मिले।' वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, 'दिलीप दोषी सर के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। उनके साथ खेल के बारे में बात करना हमेशा अच्छा लगता था। नयन और उनके पूरे परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।'

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story