gt vs mi: ये क्या कप्तान बनते ही बदले शुभमन गिल के तेवर, हार्दिक पंड्या से हाथ तक नहीं मिलाया!

Hardik Gill handshake controversy
shubman gill ignored Hardik pandya: आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच टक्कर से पहले ही ड्रामा शुरू हो गया था। टॉस के वक्त एक अजीब वाकया हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। दरअसल, टॉस के दौरान गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने मुंबई इंडियंस की अगुआई कर रहे हार्दिक पंड्या को नजरअंदाज किया।
मोहाली के मुल्लांपुर स्टेडियम में जब एलिमिनेटर का टॉस हुआ, तो मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या, जो कभी गुजरात टाइटंस के साथ थे और कप्तान थे ने, गिल की ओर हाथ बढ़ाते नजर आए। गिल ने भी हाथ मिलाने का इशारा किया लेकिन दोनों ने एक साथ अपना हाथ खींच लिया। नतीजा – एक बेहद अजीब और झिझक भरा लम्हा,कैमरे में कैद हो गया। हार्दिक फिर सीधे रवि शास्त्री के पास चले गए और औपचारिक हाथ मिलाना टल गया।
Shubman gill involved in ego war with Hardik Pandya 🤪 Hardik tried to shake his hands but Shubman didn’t because of his fragile ego that too in front of the one who made his t20 career.
— Crasher🤴🏾 (@lmao_crx3r) May 30, 2025
pic.twitter.com/MletxWmTyu
टॉस के ठीक बाद मुंबई के बैटिंग कोच कायरान पोलार्ड ने पंड्या से ज़ोरदार तरीके से हाथ मिलाया, जैसे दिखाना चाहते हों कि हैंडशेक या हाथ ऐसे मिलाया जाता है।
पहले ही ओवर में गिल का 'गोल्डन डक'
मैच में गिल की खराब शुरुआत ने गुजरात की उम्मीदों को झटका दे दिया। मुंबई के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट ने पहली ही ओवर में एक घातक इनस्विंग डाली, जो गिल के पैड पर जा लगी। गिल ने लाइन मिस की और बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में एल्बीडब्ल्यू हो गए। उन्हें बिना खाता खोले पवेलियन लौटना पड़ा।
गिल के आउट होते ही हार्दिक पंड्या का जोश सातवें आसमान पर था। उन्होंने गिल के ठीक सामने जोरदार जश्न मनाया, जो सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया। दोनों खिलाड़ी पहले गुजरात टाइटंस के लिए साथ खेल चुके हैं, इस वजह से यह टकराव और खास हो गया।
साई सुदर्शन की लड़ाई
गुजरात की ओर से साई सुदर्शन ने 49 गेंदों पर शानदार 80 रन बनाए और वॉशिंगटन सुंदर (48) के साथ टीम को जीत के करीब लाए। लेकिन अंत तक 20 रन की कमी रह गई और टीम 208/6 पर ही रुक गई। इससे पहले, मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा (81 रन, 50 गेंद) और जॉनी बेयरस्टो (47 रन, 22 गेंद) की दमदार पारियों के दम पर 228/5 का स्कोर खड़ा किया। गुजरात की खराब फील्डिंग और गेंदबाज़ी ने उनके लिए मुश्किलें और बढ़ाईं। अब मुंबई का अगला मुकाबला पंजाब किंग्स से क्वालीफायर-2 में होगा।