ind vs eng: शुभमन गिल ने कप्तान बनते ही कर दी बड़ी गलती, तोड़ दिया नियम, ICC लेगा अब एक्शन

shubman gill socks controversy
शुभमन गिल का हेडिंग्ले टेस्ट में कप्तानी का डेब्यू शानदार रहा। उन्होंने बतौर टेस्ट कप्तान पहली ही पारी में शतक ठोक दिया। इसे लेकर गिल की तारीफ हो रही है लेकिन इसी दौरान उनसे एक बड़ी गलती भी हो गई, जिसके लिए आईसीसी उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकती। हेडिंग्ले टेस्ट के पहले दिन 127 रन पर नाबाद लौटे गिल काले रंग की जुराब पहने नजर आए थे। ये क्रिकेटिंग गियर को लेकर बने नियमों का सीधा-सीधा उल्लंघन है।
आईसीसी के नियमों के अनुसार, टेस्ट मैच में खिलाड़ियों को सफ़ेद, क्रीम या हल्के भूरे रंग के मोज़े पहनने होते हैं। काले मोज़े पहनकर गिल ने संभवतः आईसीसी के क्रिकेटिंग गियर के लिए बने आर्टिकल-4 का उल्लंघन किया है।
इस गलती के कारण शुभमन गिल को पहली बार अपराध करने पर फटकार लगाई जा सकती है और 12 महीने की अवधि के भीतर बार-बार उल्लंघन करने पर जुर्माना (मैच फीस का 75% तक) बढ़ सकता है। मैच रेफरी अब यह तय करेंगे कि गलती से या जानबूझकर लेवल 1 का उल्लंघन किया गया था। अगर गिल को बाद वाले मामले में दोषी पाया जाता है, तो उन पर मैच फीस का 10 से 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जा सकता है।
25 साल गिल के लिए मोजे का मुद्दा एक ऐसे दिन आया जब वह कप्तान के रूप में अपनी पहली पारी में शतक बनाने वाले केवल पांचवें भारतीय कप्तान बन गए, इस तरह वह विजय हजारे, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के साथ शामिल हो गए। गिल और यशस्वी जायसवाल की कोशिशों के दम पर भारत ने पहले दिन स्टम्प्स पर 3 विकेट पर 359 रन बनाए थे।
पहले दिन के खेल की अगर बात करें तो यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने ओपनिंग विकेट के लिए 91 रन जोड़े थे लेकिन इंग्लैंड ने लगातार दो विकेट झटके। डेब्यू करने वाले बी साई सुदर्शन चार गेंदों पर शून्य पर आउट हो गए, लेकिन भारत ने गिल और जयसवाल के बीच 129 रनों की साझेदारी के ज़रिए मैच पर दोबारा पकड़ बना ली। ऋषभ पंत की मनोरंजक नाबाद 65 रनों की पारी ने पहले दिन भारत की स्थिति मजबूत ही रखी।