India vs South Africa: ध्रुव जुरेल कोलकाता टेस्ट में खेलेंगे, कौन होगा बाहर? कोच ने कर दिया साफ

ध्रुव जुरेल कोलकाता टेस्ट में भारतीय प्लेइंग-11 का हिस्सा होंगे।
India vs South Africa 1st test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता में होने वाले पहले टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर तस्वीर अब लगभग साफ हो गई। टीम के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने इशारा किया है कि ध्रुव जुरेल को उनकी शानदार फॉर्म का इनाम मिलेगा और वे ऋषभ पंत की वापसी के बावजूद अपनी जगह बनाए रखेंगे।
ऋषभ पंत चोट (फ्रैक्चर) से उबरकर वापसी कर रहे हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज़ मिस की थी। उस दौरान ध्रुव जुरेल को मौका मिला और उन्होंने पहला ही टेस्ट यादगार बना दिया था और अहमदाबाद में अपना पहला टेस्ट शतक ठोका था। ये पारी उस शानदार फॉर्म का हिस्सा थी जिसमें जुरेल ने 8फर्स्ट क्लास पारियों में चार शतक ठोके हैं। हाल ही में बेंगलुरु में साउथ अफ्रीका A के खिलाफ उन्होंने दोनों पारियों में शतक लगाए।
ध्रुव जुरेल का खेलना पक्का: डोशेटे
टेन डोशाटे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'ध्रुव को इस टेस्ट से बाहर रखना मुश्किल है। उनके पिछले छह महीनों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। वे निश्चित तौर पर खेलेंगे।'
उन्होंने साफ किया कि टीम में मौजूद तीन स्पिन ऑलराउंडर- रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल, की मौजूदगी से टीम को लचीलापन मिलता है। इससे जुरेल और पंत दोनों को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की संभावना बढ़ जाती है। डोशेट ने आगे कहा कि जडेजा, अक्षर और सुंदर तीनों ऐसे खिलाड़ी हैं जो बल्ले से भी योगदान देते हैं। इससे हमें एक अतिरिक्त बल्लेबाज खिलाने का मौका मिलता है।
नीतीश रेड्डी बाहर बैठ सकते
इस बीच, ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को जगह गंवानी पड़ सकती है। वेस्टइंडीज़ सीरीज़ में उन्हें सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर आजमाया गया था लेकिन वे सिर्फ एक बार बल्लेबाजी कर सके और चार ओवर गेंदबाजी की। कोच ने कहा, 'हम नीतीश को लंबी अवधि के लिए देख रहे हैं, लेकिन इस सीरीज़ की अहमियत को देखते हुए शायद उन्हें इस बार मौका न मिले।'
'दक्षिण अफ्रीका के पास अच्छे स्पिनर'
दक्षिण अफ्रीका की टीम पाकिस्तान में 1-1 की टेस्ट सीरीज़ खेलकर भारत पहुंची है। वहां उनके तीनों स्पिनर, केशव महाराज, साइमन हार्मर और सेनुरन मुथुसामी ने दो मैचों में मिलकर 33 विकेट झटके थे।
टेन डोशेट का मानना है कि भारत के बल्लेबाजों के लिए ये स्पिन अटैक बड़ी चुनौती होगा। उन्होंने कहा, 'दक्षिण अफ्रीका अब स्पिन पर भी मजबूत हो गया है। हमें न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली हार से सबक लेकर अपनी स्पिन खेलने की रणनीति पर काम करना होगा।'
उन्होंने यह भी जोड़ा कि भारत इस सीरीज़ में जीत की रणनीति पर फोकस करेगा, जबकि खिलाड़ियों के डेवलपमेंट को फिलहाल दूसरे नंबर पर रखा जाएगा।
