IND-A vs SA-A: ध्रुव जुरेल तो रुकने का नाम नहीं ले रहे, एक ही मैच में ठोके 2 शतक, क्या टेस्ट सीरीज में मिलेगा मौका?

Dhruv Jurel hits back to back hundred for India A
X

ध्रुव जुरेल ने साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ मैच में दोनों पारियों में शतक ठोका। 

IND-A vs SA-A 2nd Unofficial test: ध्रुव जुरेल ने दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट की दोनों पारी में शतक ठोकने का कारनामा किया है। उनसे पहले 2014 में नमन ओझा ने इंडिया-ए की तरफ से खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया में दोनों पारियों में शतक ठोके थे।

IND-A vs SA-A 2nd Unofficial test: ध्रुव जुरेल ने दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ जारी अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज़ में ऐसा प्रदर्शन किया है कि अब उन्हें टीम इंडिया के टेस्ट प्लेइंग-11 से बाहर रखना कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर के लिए बेहद मुश्किल रहेगा। जुरेल ने दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट की दोनों पारियों में शतक ठोककर अपने सेलेक्शन का मजबूत दावा पेश किया है।

24 साल के विकेटकीपर-बल्लेबाज जुरेल ने दूसरी पारी में 170 गेंदों पर नाबाद 127 रन ठोके। उन्होंने अपना शतक 86वें ओवर में तियान वैन वुरेन की गेंद पर पूरा किया। इंडिया-ए ने 382/7 पर पारी घोषित की और दक्षिण अफ्रीका-ए को 417 रन का लक्ष्य दिया। इससे पहले पहली पारी में भी जुरेल ने 175 गेंदों पर 132 रन बनाए थे, जिसमें 12 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उस वक्त टीम 126/7 पर संघर्ष कर रही थी लेकिन जुरेल ने अकेले दम पर स्कोर 255 तक पहुंचाया।

इसके विपरीत, साई सुदर्शन के लिए यह मैच भूलने लायक रहा। वह पहली पारी में 17 और दूसरी में 23 रन बनाकर आउट हुए। पहली बार उन्हें स्पिनर प्रेनेलन सुब्रेयन ने निपटाया, जबकि दूसरी बार तियान वैन वुरेन ने चलता किया। ऐसे में उनके खराब फॉर्म ने जुरेल की दावेदारी को और मजबूत कर दिया है।

पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी जुरेल की तारीफ करते हुए एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, 'ध्रुव जुरेल को अब टेस्ट टीम से बाहर रखना मुश्किल है। दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ दोनों पारियों में शानदार शतक लगाए हैं।' हालांकि टीम इंडिया में ऋषभ पंत की मौजूदगी के बाद जुरेल के लिए जगह पाना आसान नहीं होगा।'


फिर भी, सुदर्शन की फ्लॉप परफॉर्मेंस को देखते हुए जुरेल को बतौर फ्रंटलाइन बल्लेबाज मौका मिल सकता या उन्हें नीतीश रेड्डी के स्थान पर भी जगह मिल सकती है।

याद दिला दें, वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली घरेलू सीरीज़ में जुरेल ने 182 रन बनाए थे जबकि सुदर्शन 133 रन बना सके थे। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में जुरेल ने 125 रन की शानदार पारी खेली थी।

वहीं, कप्तान ऋषभ पंत ने भी साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ दूसरी पारी में ताबड़तोड़ 53 गेंदों पर 65 रन बनाए। वह तीन बार गेंद लगने के बाद भी वापस बल्लेबाजी करने आए और चौके-छक्कों की झड़ी लगा दी। पहली पारी में उन्होंने 24 रन बनाए थे। केएल राहुल का प्रदर्शन भी फीका रहा। वे पहली पारी में 19 और दूसरी में 27 रन बनाकर आउट हो गए।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस सीरीज़ के लिए आकाश दीप को प्रसिद्ध कृष्णा की जगह टीम में शामिल किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story