WPL 2026: जेमिमा रोड्रिग्स को दोहरा झटका, हार के बाद आईसीसी ने ठोका जुर्माना

Jemimah Rodrigues wpl 2026
X

Jemimah Rodrigues: जेमिमा रोड्रिग्स पर जुर्माना लगा है। 

WPL 2026: स्लो ओवर रेट के चलते दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स पर 12 लाख का जुर्माना। गुजरात जायंट्स से 3 रन की हार के बाद दिल्ली अंक तालिका में चौथे स्थान पर फिसली।

WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग 2026 में दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किलें बढ़ गईं। टीम की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स पर स्लो ओवर रेट के चलते 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यह कार्रवाई मंगलवार को वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के बाद की गई, जिसमें दिल्ली को गुजरात जायंट्स से तीन रन से हार का सामना करना पड़ा।

विमेंस प्रीमियर लीग की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया, 'दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स पर उनकी टीम द्वारा निर्धारित समय में ओवर पूरे नहीं करने के कारण जुर्माना लगाया गया है। यह WPL कोड ऑफ कंडक्ट के तहत इस सीजन में उनका पहला अपराध था, इसलिए उन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।'

यह मुकाबला दिल्ली के लिए हर लिहाज से अहम था। तीन बार की उपविजेता रही दिल्ली कैपिटल्स इस करीबी हार के बाद अंक तालिका में चौथे स्थान पर खिसक गई है। टीम के खाते में फिलहाल 6 अंक हैं और उसका नेट रन रेट -0.164 है, जो प्लेऑफ की दौड़ में चिंता बढ़ा रहा।

दिल्ली कैपिटल्स अब टॉप-3 में जगह बनाने की कड़ी जंग में फंस चुकी। टीम का अगला और लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला 1 फरवरी को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ होगा, जो फिलहाल तालिका में सबसे नीचे है। हालांकि, सिर्फ जीत ही नहीं, दिल्ली को बड़े अंतर से जीत दर्ज कर नेट रन रेट सुधारने पर भी नजर रखनी होगी।

इस सीजन में जेमिमा रोड्रिग्स की कप्तानी में दिल्ली ने कुछ शानदार प्रदर्शन किए हैं, लेकिन स्लो ओवर रेट जैसी अनुशासनात्मक चूक टीम पर भारी पड़ सकती है। WPL जैसे हाई-प्रेशर टूर्नामेंट में समय प्रबंधन अब सिर्फ नियम नहीं, बल्कि रणनीति का अहम हिस्सा बन चुका है। अब देखना होगा कि दिल्ली कैपिटल्स इस झटके से उबरकर आखिरी मुकाबले में दमदार वापसी कर पाती है या नहीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story