mi vs dc: पहले खाए 5 चौके...3 छक्के, हार का विलेन के बाद मिल गई बड़ी सजा

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मुकेश कुमार पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगा है।
mi vs dc: दिल्ली कैपिटल्स (DC) के तेज गेंदबाज़ मुकेश कुमार पर आईपीएल 2025 के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के चलते 10 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है। ये घटना मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ हार के बाद की है, जिसने दिल्ली को प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया।
मुकेश को लेवल 1 के अपराध का दोषी पाया गया है, जो आर्टिकल 2.2 के तहत आता है। इसमें मैच के दौरान क्रिकेट इक्विपमेंट, कपड़ों, ग्राउंड फिक्स्चर या फिटिंग्स को नुकसान पहुंचाने की बात शामिल होती है। उन्होंने अपनी गलती मान ली और मैच रेफरी डेनियल मनोहर के फैसले को स्वीकार कर लिया।
मुंबई के खिलाफ मुकाबले में मुकेश का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। उन्होंने 4 ओवर में 48 रन खर्च किए, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे। सबसे खराब रहा उनका 19वां ओवर, जिसमें सूर्यकुमार यादव और नमन धीर ने उन्हें जमकर निशाना बनाया। उस ओवर में मुकेश ने कुल 27 रन लुटाए। उनके इस ओवर में सूर्यकुमार और धीर ने तीन छक्के और 2 चौके मारे थे।
दिल्ली की टीम ने बाद में उन्हें बतौर इम्पैक्ट प्लेयर सब्स्टीट्यूट करके केएल राहुल को उतारा, लेकिन टीम सिर्फ 121 रन पर ढेर हो गई। बल्लेबाज़ी में सिर्फ समीर रिज़वी (39 रन) और विप्रज निगम (20 रन) ही 20 से ज़्यादा रन बना सके। जसप्रीत बुमराह और मिचेल सेंटनर ने शानदार गेंदबाज़ी की और दोनों ने मिलकर 44 गेंदों में सिर्फ 23 रन देकर 3 विकेट झटके, जिससे दिल्ली की वापसी की हर उम्मीद खत्म हो गई।
सीजन में अब तक मुकेश कुमार ने 11 मैच खेले हैं और 11 विकेट लिए हैं, लेकिन इकोनॉमी 10.11 और औसत 32.63 के साथ उनका प्रदर्शन फीका रहा। अब जबकि दिल्ली की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, फ्रेंचाइज़ी को आगे की रणनीति पर गंभीरता से सोचना होगा।