pak vs wi odi: डेब्यूटेंट और दूसरा वनडे खेल रहे हुसैन चमके, पाकिस्तान पहला वनडे 5 विकेट से जीता

pak vs wi 1st odi highlights
X

pak vs wi 1st odi highlights: पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे में हराया। 

pak vs wi odi highlights: पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज़ को पहले वनडे में 5 विकेट से हराया। डेब्यूटेंट हसन नवाज़ और दूसरा वनडे खेल रहे हुसैन तलत की नाबाद 104 रन की साझेदारी ने पाकिस्तान की जीत की नींव रखी। शाहीन अफरीदी और नसीम ने मिलकर 7 विकेट झटके।

pak vs wi odi highlights: पाकिस्तान ने तारौबा में खेले गए पहले वनडे में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया। पाकिस्तान की जीत में डेब्यूटेंट हसन नवाज और अपना दूसरा वनडे खेल रहे हुसैन तलत की बड़ी भूमिका रही। दोनों के बीच नाबाद 104 रन की साझेदारी हुई। 281 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 49वें ओवर में मैच खत्म किया और 3 मैच की सीरीज में 1-0 की लीड ली।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज़ ने तीन अर्धशतकों की मदद से 280 रन बनाए। लेकिन पाकिस्तान के स्पिनर्स ने बीच के ओवरों में रन रोककर स्कोर को ‘पार स्कोर’ से नीचे खींच दिया। आखिर में शाहीन शाह अफरीदी (4/51) और नसीम शाह (3/55) ने धारदार गेंदबाज़ी करते हुए मेज़बानों की पारी को एक ओवर पहले ही समेट दिया।

पाकिस्तान ने 5 विकेट से पहला वनडे जीता

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। सैम अय्यूब जल्दी आउट हो गए और बाबर आज़म (47) व मोहम्मद रिज़वान (53) ने धीमी लेकिन संभली हुई पारियां खेलीं। हालांकि, दोनों ही अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए। रिज़वान के आउट होने पर पाकिस्तान को 101 रन और चाहिए थे, और निचले क्रम पर वेस्टइंडीज़ का दबाव साफ दिख रहा था।

डब्यूटेंट हसन ने नाबाद 63 रन जोड़े

इसी समय, हसन नवाज़ ने दो कैच ड्रॉप होने का फायदा उठाकर पारी को संभाला। उन्होंने नाबाद 63 रन बनाए जबकि तलत ने 37 गेंदों में नाबाद 41 रन जोड़े। 39वें ओवर से मैच का रुख बदलना शुरू हुआ, जब ओस के कारण गेंदबाज़ों को पकड़ बनाने में दिक्कत आई। तलत ने रोस्टन चेज़ को लगातार दो चौके जड़े और जोसेफ के एक खराब ओवर से 17 रन बटोरे, जिसमें 5 वाइड शामिल थे।

इसके बाद दोनों बल्लेबाज़ हर बार जरूरत पड़ने पर चौके लगाकर रन रेट को नियंत्रण में रखते रहे। 46वें ओवर में नवाज़ 49 पर थे, तभी मोती ने आसान कैच छोड़ दिया, जिससे वेस्टइंडीज़ की आखिरी उम्मीद भी टूट गई। तलत ने अगले ओवर में 15 रन बटोरे और कुछ ही गेंदों बाद नवाज़ ने चौका मारकर जीत पक्की कर दी।

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरे वेस्टइंडीज़ ने एवन लुईस (60), रोस्टन चेज़ (53) और शाई होप (55) की पारियों से आधार तैयार किया। लेकिन पाकिस्तानी स्पिन तिकड़ी- अय्यूब, सलमान अली आगा और सुहैयान मुकीम, ने 27 ओवर में सिर्फ एक ओवर सीमर से डालकर रन रेट को पांच से नीचे गिरा दिया।

अंत में शाहीन और नसीम ने रिवर्स स्विंग का कमाल दिखाया और आखिरी तीन विकेट बोल्ड करके वेस्टइंडीज़ को 280 पर रोक दिया। पाकिस्तान ने लक्ष्य का पीछा सात गेंद बाकी रहते पूरा कर लिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story