ind vs eng: इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया कितने टेस्ट जीतेगी, सीरीज किसकी होगी? डेल स्टेन ने कर दी भविष्यवाणी

ind vs eng test
ind vs eng test: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर दक्षिण अफ्रीका की जीत के बाद टीम इंडिया को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा है कि भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ में एक भी मैच ड्रॉ नहीं होगा, और नतीजे बेहद करीबी होंगे। उनके मुताबिक, इंग्लैंड इस सीरीज़ को 3-2 से जीत लेगा।
जियोहॉटस्टार से बात करते हुए स्टेन ने कहा, 'हर मुकाबला बेहद नज़दीकी होगा, लेकिन हर मैच में नतीजा निकलेगा। किसी भी टीम की आसान जीत नहीं होगी। मेरा मानना है कि इंग्लैंड 3-2 से सीरीज़ जीतेगा।'
डेल स्टेन का यह बयान यूं ही नहीं आया। दरअसल, इंग्लैंड ने ब्रेंडन मैकुलम के कोच बनने के बाद घरेलू ज़मीन पर बेहद आक्रामक क्रिकेट खेला है। मैकुलम के कोचिंग कार्यकाल में इंग्लैंड ने घरेलू मैदान पर 20 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से 15 जीते हैं, 4 हारे हैं और सिर्फ एक मुकाबला ड्रॉ रहा। यानी 75% जीत का रिकॉर्ड।
दक्षिण अफ्रीका की जीत पर गर्व: स्टेन
डेल स्टेन ने दक्षिण अफ्रीका की ऑस्ट्रेलिया पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऐतिहासिक जीत पर भी खुशी जताई। उन्होंने कहा, 'इस चक्र की शुरुआत से ही दक्षिण अफ्रीका को पता था कि फाइनल में पहुंचने के लिए उन्हें कई टेस्ट मैच जीतने होंगे। और उन्होंने लगातार 7 मुकाबले जीतकर ये कर दिखाया।'
उन्होंने आगे कहा, 'टेस्ट क्रिकेट में एक भी मैच जीतना आसान नहीं होता, और सात लगातार मैच जीतना वाकई में बड़ी बात है। उसके बाद फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराना, जो खुद कई विश्व खिताब जीत चुकी है, बहुत बड़ी उपलब्धि है।'
स्टेन ने यह भी कहा कि भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली सीरीज़ में रोमांच अपने चरम पर होगा और क्रिकेट फैंस को हर मैच में दमदार टक्कर देखने को मिलेगी।