SMAT 2025: 8 छक्के...11 चौके, धोनी के साथी ने मचाया कोहराम, आईपीएल 2026 से पहले 31 गेंद में ठोका शतक

CSK के बैटर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 31 गेंद में शतक ठोका।
Urvil Patel Record Century: सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के शुरुआती दिन गुजरात के कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के बैटर उर्विल पटेल ने ऐसा तूफानी खेल दिखाया कि मैदान पर मौजूद हर शख्स हैरान रह गया। उर्विल ने सिर्फ 31 गेंदों में शतक ठोक दिया और टी20 क्रिकेट में अपने विस्फोटक अंदाज का एक और नमूना दिखाया। उनकी यह पारी 11 चौकों और 8 छक्कों से सजी रही।
हैदराबाद के जिमखाना ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में सर्विसेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बनाए। सर्विसेज की ओर से किसी भी बल्लेबाज ने बड़ा स्कोर नहीं बनाया लेकिन टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर सम्मानजनक रन खड़ा किया। जवाब में गुजरात के ओपनर उर्विल पटेल और आर्य देसाई ने शुरुआत में ही मैच को एकतरफा बना दिया।
दोनों बल्लेबाजों ने सर्विसेज के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और सिर्फ पावरप्ले में मैच का रुख बदल दिया। दोनों ने मिलकर 174 रनों की साझेदारी की और गुजरात को आसान जीत की राह पर लगा दिया। खास बात यह रही कि उर्विल पूरी पारी के दौरान आक्रामक बने रहे और आखिर तक नाबाद लौटे। उन्होंने सिर्फ 37 गेंदों में 199 रन कूट डाले, जिसमें 12 चौके और 10 छक्के शामिल थे। यह हाल के वर्षों की सबसे धमाकेदार घरेलू टी20 पारियों में से एक रही।
उर्विल पटेल इस साल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे और टीम ने उन्हें मिनी ऑक्शन से पहले रिटेन भी किया था। आईपीएल 2025 में उनके स्ट्राइक रेट ने खूब प्रभावित किया था। तीन पारियों में, जिसमें एक दो गेंद की डक भी शामिल थी, उन्होंने 200 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से 68 रन बनाए।
दिलचस्प बात यह है कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज, 29 छक्के...6मैचों में, उर्विल पटेल ही थे और यही नहीं, वे टी20 क्रिकेट इतिहास में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज शतक (28 गेंदों में) का रिकॉर्ड भी रखते हैं। इसके बावजूद वे 2025 आईपीएल मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए थे और बाद में उन्हें वंश बेदी के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया गया।
भारतीय बल्लेबाजों के सबसे तेज टी20 शतक के रिकॉर्ड में उर्विल का नाम दो बार शामिल है। 28 गेंदों में और अब 31 गेंदों में। उनके अलावा पंजाब के अभिषेक शर्मा भी 28 गेंदों में शतक जड़ चुके हैं। उर्विल की यह पारी एक बार फिर साबित करती है कि घरेलू क्रिकेट में टैलेंट की कमी नहीं है और मौका मिलने पर खिलाड़ी बड़ा धमाका कर सकते हैं।
