Betting App case: युवराज सिंह के बाद रॉबिन उथप्पा को ED का समन, बेटिंग ऐप केस में होगी पूछताछ

Betting App case: अवैध ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को 22 और 23 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले सुरेश रैना और शिखर धवन से भी इसी मामले में पूछताछ हो चुकी।
रैना से 13 अगस्त और धवन से 4 सितंबर को ED ने बयान दर्ज किए थे। अब एजेंसी क्रिकेटरों के अलावा कई फिल्मी हस्तियों और राजनेताओं से भी पूछताछ कर रही।
किन्हें बुलाया गया अब तक?
सोमवार को तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती से पूछताछ हुई। वहीं मंगलवार को बंगाली अभिनेता अंकुश हाजरा ED दफ्तर पहुंचे। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को भी उसी दिन पेश होना था लेकिन खबर लिखे जाने तक वह नहीं पहुंचीं।
ED की जांच का दायरा
प्रवर्तन निदेशालय इस बात की पड़ताल कर रही कि अवैध बेटिंग ऐप से जुड़े विज्ञापन और प्रमोशन के लिए किन-किन सेलेब्रिटीज़ को भुगतान किया गया और लेन-देन का तरीका क्या था। एजेंसी ने जुलाई में गूगल और मेटा (फेसबुक) के प्रतिनिधियों को भी सवाल-जवाब के लिए बुलाया था। मीडिया हाउस और टेक कंपनियों के कुछ प्रतिनिधियों से भी पूछताछ हो चुकी है, जिन्होंने इन प्लेटफॉर्म से विज्ञापन के रूप में पैसा लिया था।
सरकार की सख्ती के बावजूद विज्ञापन
सूत्रों के मुताबिक, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 2023 में 4 बार एडवाइजरी जारी कर सभी अखबारों, टीवी चैनल और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को साफ कहा था कि बेटिंग और जुआ प्लेटफॉर्म के विज्ञापन न दिखाए जाएं। इसके बावजूद कई सितारों ने इनका प्रचार किया। अब ऐसे सेलेब्रिटीज़ पर ED की नजर है।
कितना बड़ा है ऑनलाइन बेटिंग नेटवर्क?
ED की जांच में सामने आया है कि कई बार बैन हो चुके ये प्लेटफॉर्म नाम बदलकर अभी भी चल रहे और इन्हें सेलेब्रिटीज़ औैर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स बढ़ावा दे रहे। इनमें टैक्स चोरी, फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट का उल्लंघन और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे गंभीर मामले जुड़े हैं। एक अधिकारी के मुताबिक, भारत में करीब 22 करोड़ यूजर्स ऐसे प्लेटफॉर्म से जुड़े हैं, जिनमें से 11 करोड़ नियमित तौर पर बेटिंग करते हैं।
