SA vs AUS: साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी को गुस्सा दिखाना पड़ा भारी, जीत के बाद एक गलती की ICC ने दी सजा

Corbin Bosch fined
Corbin Bosch Fined: दक्षिण अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर कोर्बिन बॉश एक बार फिर सुर्खियों में हैं लेकिन इस बार वजह उनका बल्ला या गेंद नहीं, बल्कि मैदान पर किया गया इशारा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में बॉश को आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया और उन पर जुर्माना लगा दिया।
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ बेन ड्वारशुइस को आउट करने के बाद बॉश ने उनके डगआउट की तरफ इशारा करते हुए सेंड-ऑफ दिया। आईसीसी के मुताबिक, बॉश ने आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन किया, जो कहता है कि ऐसी भाषा, हरकत या इशारे का इस्तेमाल जो बल्लेबाज़ को अपमानित करे या आक्रामक प्रतिक्रिया भड़का सके, वह अंतरराष्ट्रीय मैच में बर्दाश्त नहीं है।
आईसीसी ने इसे लेवल 1 का उल्लंघन माना और बॉश पर मैच फीस का जुर्माना लगाया। साथ ही, उनके रिकॉर्ड में एक डिमेरिट प्वाइंट भी जोड़ दिया गया है। यह बॉश का पिछले 24 महीनों में पहला अपराध है। खास बात यह है कि बॉश ने अपनी गलती स्वीकार कर ली, जिसके बाद औपचारिक सुनवाई की ज़रूरत नहीं पड़ी।
मैच में दक्षिण अफ्रीका का दमदार प्रदर्शन
यह घटना दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी20 मुकाबले में हुई। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए प्रोटियाज़ टीम ने धुआंधार शुरुआत की और युवा बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए नाबाद 125 रन ठोक दिए। उनकी इस पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में 218 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरू से ही दबाव में दिखी। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज़ों ने कसी हुई गेंदबाज़ी की और ऑस्ट्रेलिया को 165 रनों पर ही रोक दिया। इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने यह मुकाबला 53 रन से जीत लिया और सीरीज़ 1-1 से बराबर कर ली।
कप्तान मार्करम का बयान
जीत के बाद कप्तान एडन मार्करम ने टीम की तारीफ की। उन्होंने कहा था कि अच्छा लगा कि हमने सीरीज़ को तीसरे मैच तक खींचा। जब आप 1-0 से पीछे होते हैं तो डर रहता है कि तीसरा मैच महज़ औपचारिकता बनकर रह जाएगा। ब्रेविस की पारी अद्भुत थी, वह गेंद को मीलों दूर मारते हैं। वह अभी युवा हैं और समय के साथ और बेहतर होंगे।
