cpl 2025: 14 चौके...6 छक्के, मुनरो ने शतक ठोक मचाया कोहराम, नाइट राइडर्स को दिलाई जीत

कोलिन मुनरो ने सीपीएल में शतक ठोका है।
CPL 2025: कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में कोलिन मुनरो ने जबरदस्त वापसी की। त्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) के लिए 7 साल खेलने के बाद 2022 में अलग हुए मुनरो ने शानदार वापसी की और 57 गेंद में 120 रन कूट डाले। ये कैरेबियन प्रीमियर लीग में उनका पहला शतक चार साल बाद आया और TKR के किसी बल्लेबाज़ का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले, ये रिकॉर्ड निकोलस पूरन के नाम था, जिन्होंने 2023 में बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ 53 गेंद में नाबाद 102 रन ठोके थे।
मुनरो की आतिशी पारी की बदौलत TKR ने 231 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 6 छक्के जड़े, यानी अकेले ही टीम की 33 बाउंड्री में से 20 जमाई। उनका जश्न भी देखने लायक था। मुनरो ने बैट को उछालकर उन्होंने दोनों हाथों से हवा में पंच किया।
मुनरो ने तूफानी शतक ठोका
उनके साथ ओपनिंग करने आए एलेक्स हेल्स ने भी 27 गेंदों पर 47 रन की तेज़ पारी खेली। दोनों ने पावरप्ले में 77 रन जोड़ दिए और महज़ 47 गेंदों में टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया। यह CPL में TKR का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा। फ्रेंचाइजी टी 20 लीग में सबसे ज्यादा उम्र में शतक जमाने वालों की लिस्ट में मुनरो पांचवें नंबर पर पहुंच गए। मुनरो ने 38 साल 159 दिन की उम्र में कैरेबियन प्रीमियर लीग में सेंचुरी जमाई है।
Play of the Day = Munro Masterclass 💯🔥
— CPL T20 (@CPL) August 17, 2025
A stunning CPL 2025 century to light up Warner Park! #CPL25 #BiggestPartyInSport #CricketPlayedLouder #SKNPvTKR #RepublicBank pic.twitter.com/9S49gelm9t
Oldest player to score century in franchise leagues
— Kausthub Gudipati (@kaustats) August 17, 2025
40y 351d - Faf du Plessis in 2025 (MLC)
39y 354d - Chris Gayle in 2019 (CPL)
39y 184d - Adam Gilchrist in 2008 (IPL)
38y 319d - Sanath Jayasuriya in 2008 (IPL)
38y 159d - Colin Munro TODAY (CPL)#CPL2025
मेयर्स-फ्लेचर ने भी हमला बोला
हालांकि मुकाबला यहीं खत्म नहीं हुआ। सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने भी जवाबी हमला बोला। काइल मेयर्स और आंद्रे फ्लेचर ने मिलकर 8 ओवर से कम में 80 रन ठोक दिए और मैच को रोमांचक बना दिया। लेकिन जैसे ही उनकी साझेदारी टूटी, पैट्रियट्स की लय भी टूट गई।
TKR के स्पिनरों ने बीच के ओवरों में कमाल दिखाया। अकील होसैन ने 4 ओवर में सिर्फ 25 रन देकर 1 विकेट लिया, जबकि उस्मान तारिक ने सबसे अहम झटके दिए। उन्होंने पहले खतरनाक ओपनिंग साझेदारी तोड़ी और 33 रन देकर 4 विकेट झटके।
पैट्रियट्स के कप्तान जेसन होल्डर ने जरूर आखिरी तक संघर्ष किया और 22 गेंदों पर 44 रन बनाए। लेकिन टीम को आखिरी ओवर में 43 रन चाहिए थे। हालांकि टेरेन्स हाइंड्स की नो-बॉल्स और वाइड्स ने ओवर को 30 रन तक पहुंचा दिया। नसीम शाह और डॉमिनिक ड्रेक्स ने छक्के-चौके लगाए, लेकिन लक्ष्य तक पहुंचना नामुमकिन रहा और पैट्रियट्स 12 रन से हार गए।
मुनरो ने न सिर्फ बल्ले से कमाल किया, बल्कि आखिरी ओवर भी डाला। हालांकि शुरुआत बीमर से हुई, पर फिर उन्होंने दबाव झेलकर टीम को जीत तक पहुंचाया। इस जीत के साथ TKR ने दिखा दिया कि अनुभवी बल्लेबाज़ों और संतुलित गेंदबाजी की ताकत से वे CPL में सबसे मजबूत दावेदारों में से एक हैं। मुनरो की यह पारी CPL इतिहास में लंबे समय तक याद रखी जाएगी।
