IND vs AUS: रोहित-कोहली के फ्लॉप शो पर बैटिंग कोच ने बनाया अजीब बहाना, बोले- तैयारी खराब नहीं, बस मौसम...

रोहित शर्मा और विराट कोहली पर्थ में फ्लॉप रहे थे।
Rohit sharma Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले वनडे में भारत को मिली हार के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर सवाल उठने लगे हैं। दोनों सीनियर बल्लेबाज टीम की रीढ़ माने जाते हैं लेकिन पर्थ में बीते रविवार को खेले गए मुकाबले में ये जोड़ी पूरी तरह नाकाम रही। रोहित सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए जबकि कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
सात महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले दोनों खिलाड़ियों को लेकर चर्चा शुरू हो गई कि क्या लंबा ब्रेक उनकी लय पर असर डाल गया है। लेकिन टीम इंडिया के कोच सितांशु कोटक ने दोनों का बचाव किया और अजीब तर्क दिया।
मौसम के कारण रोहित-विराट नहीं चले: कोटक
कोटक ने कहा कि रोहित और कोहली की तैयारी में कोई कमी नहीं थी, बल्कि मौसम ने दोनों की लय बिगाड़ दी। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि वे रस्ट (जंग) खा गए थे। उन्होंने आईपीएल खेला है, तैयारी पूरी थी। लेकिन मौसम की वजह से दिक्कत आई। मैच में चार-पांच बार बारिश से रुकावट आई, ऐसे में लगातार अंदर-बाहर आना आसान नहीं होता। अगर ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करता, तो उन्हें भी यही परेशानी होती।'
बारिश और बार-बार रुकावट का असर खेल पर जरूर पड़ा, लेकिन कई पूर्व खिलाड़ियों का कहना था कि इतने अनुभवी बल्लेबाजों को इन हालात में भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था।
कोटक ने यह भी साफ किया कि पिछले सात महीनों में टीम मैनेजमेंट ने दोनों सीनियर खिलाड़ियों की तैयारी पर नजर रखी थी। दोनों बहुत अनुभवी हैं। ऑस्ट्रेलिया आने से पहले उनकी तैयारी शानदार थी। हमने एनसीए से उनके ट्रेनिंग वीडियो देखे थे। उनकी फिटनेस और वर्कआउट पर पूरी जानकारी थी। ऐसे सीनियर खिलाड़ियों के साथ जरूरत से ज्यादा दखल देना सही नहीं होता।
भारत के लिए यह सीरीज अहम मानी जा रही है क्योंकि 2027 वर्ल्ड कप की तैयारी इसी से शुरू होती दिख रही है। ऐसे में रोहित और कोहली की फॉर्म टीम के लिए बड़ी चिंता जरूर बन सकती है, लेकिन कोच कोटक को अब भी भरोसा है कि अगले मैचों में दोनों लय में लौट आएंगे।
