india vs england: 'रोहित-विराट का टेस्ट से रिटायरमेंट शर्म की बात...' यशस्वी-करुण को आउट करने वाले अंग्रेज गेंदबाज ने क्यों कहा ऐसा?

india vs england test, chris woakes
X

india vs england test: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने टेस्ट सीरीज से पहले भारत के लिए खतरे की घंटी बजाई है।

india vs england: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की गैरमौजूदगी खेल के लिए अफसोसजनक है। लेकिन उन्होंने माना कि भारतीय टीम में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, जो उनकी जगह भर सके।

india vs england: इंग्लैंड के अनुभवी ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने कहा है कि भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने से आगामी भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में उनकी कमी जरूर खलेगी। उन्होंने कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने का अपना ही मजा होता था और उनके न होने से इस सीरीज में कुछ कमी सी लगेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून से शुरू हो रही। इससे पहले ही रोहित और विराट ने टेस्ट से संन्यास लेकर भारतीय बल्लेबाजी में बड़ा खालीपन छोड़ दिया।

वोक्स ने कहा कि रोहित और विराट के खिलाफ हमारे कई अच्छे मुकाबले हुए हैं और उनके बिना यह सीरीज थोड़ी अलग होगी। हालांकि, उन्होंने यह भी माना कि भारतीय टीम में टैलेंट की कोई कमी नहीं और जो खिलाड़ी उनकी जगह आएंगे, वे भी शानदार प्रदर्शन करेंगे क्योंकि भारत की बेंच स्ट्रेंथ बहुत मजबूत है।

इस सीरीज से भारतीय टेस्ट टीम में एक नया दौर भी शुरू हो रहा। शुभमन गिल को टेस्ट कप्तान बनाया गया है जबकि ऋषभ पंत उपकप्तान होंगे। गिल ने आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी की है और उन्हें टेस्ट फॉर्मेट में भी अब लीडरशिप का मौका मिला। पंत की वापसी से टीम को अनुभव और ऊर्जा दोनों मिलेगी। भारत को 2007 के बाद से इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज जीत नहीं मिली है। पिछली बार 2021-22 की सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई थी। ऐसे में इस बार युवा भारतीय टीम के पास इतिहास रचने का मौका है।

क्रिस वोक्स का मानना है कि सीरीज जरूर रोमांचक होगी और भले ही रोहित-विराट जैसे सितारे अब टीम में नहीं हैं, लेकिन भारतीय टीम इतनी मजबूत है कि मुकाबला बराबरी का होगा।

वोक्स ने इंडिया ए के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में शानदार प्रदर्शन कर टेस्ट प्लेइंग 11 में वापसी का दावा ठोक दिया। वोक्स ने इंडिया-ए के खिलाफ मैच में यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन और करुण नायर को आउट किया था। वोक्स ने इस प्रदर्शन से अपनी फॉर्म में लौटने का संकेत दे दिया है। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए क्रिस वोक्स और जोश टंग में से किसी एक को प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story