Chris Gayle: पंजाब किंग्स में हुआ अपमान...मैं कुंबले के सामने रोया था, क्रिस गेल का चौंकाने वाला खुलासा

Chris gayle on ipl exit: टी20 क्रिकेट में आज भी क्रिस गेल का नाम अदब से लिया जाता है। गेल इस फॉर्मेट में गेंदबाजों के लिए खौफ का दूसरा नाम थे। शायद ही दुनिया की कोई फ्रेंचाइजी लीग हो जिसमें गेल ने हिस्सा न लिया हो। वो कई सालों तक आईपीएल का भी हिस्सा रहे। उन्होंने आईपीएल में 142 मैच में 4965 रन बनाए और 350 से अधिक छक्के उड़ाए, जो आज भी रिकॉर्ड है। लेकिन, आईपीएल से उनकी विदाई विवादित रही। अब उन्होंने लीग छोड़ने को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है।
गेल आखिरी बार 2021 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पंजाब किंग्स की ओर से आईपीएल में उतरे थे। सीजन के बीच में ही उन्होंने टीम छोड़ दी थी। अब सालों बाद उन्होंने उस फैसले की असली वजह का खुलासा किया है।
पंजाब किंग्स ने किया अपमान: गेल
शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में गेल ने खुलासा किया कि पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब) ने उन्हें वह सम्मान नहीं दिया, जिसके वह हकदार थे। उन्होंने कहा, 'मुझे लगा जैसे मेरे साथ बच्चे जैसा बर्ताव हो रहा। मैंने आईपीएल के लिए इतना किया, लेकिन मुझे सम्मान नहीं मिला। पहली बार मुझे लगा कि मैं डिप्रेशन में जा रहा हूं।'
गेल ने बताया कि उन्होंने तत्कालीन कोच अनिल कुंबले को फोन कर कहा कि वह टीम छोड़ रहे हैं। पैसा सबकुछ नहीं है, मानसिक स्वास्थ्य ज्यादा जरूरी है। बबल में रहना मुझे तोड़ रहा था। मुंबई के खिलाफ मैच के बाद मुझे लगा कि अब यहां रहना खुद के लिए नुकसान होगा। मैंने बैग पैक किया और निकल गया।
'कोच कुंबले और राहुल से की थी बातचीत'
गेल ने पॉडकास्ट में बताया कि इस दौरान वह भावुक होकर टूट भी गए थे। गेल ने बताया, 'मैं अनिल (कुंबले) से बात करते हुए रो दिया। मैं उनसे और टीम के मैनेजमेंट से निराश था। केएल राहुल ने भी कहा कि रुको आप अगला मैच खेलोगे लेकिन मैंने सिर्फ शुभकामनाएं दीं और चला गया।'
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह फिर से आईपीएल खेलना चाहेंगे, तो गेल ने कहा कि अगर बुलाया जाएगा तो मैं आऊंगा, लेकिन हां, मेरे अंदर कुछ गिले-शिकवे अब भी हैं। मेरे लिए लॉयल्टी बहुत मायने रखती है।
क्रिस गेल का यह बयान उन फैंस के लिए हैरान करने वाला है जो उन्हें अब भी आईपीएल का सबसे बड़ा एंटरटेनर मानते हैं। उनके रिकॉर्ड और छक्कों की बरसात भले ही आज भी चर्चा में हो, लेकिन उनके करियर का यह दिल तोड़ने वाला पहलू पहली बार सबके सामने आया है।
