Cheteshwar Pujara: 'हमेशा देश के लिए दिल, दिमाग और शरीर झोंक दिया...' 'चिंटू' के संन्यास पर साथियों ने क्या-क्या कहा?

चेतेश्वर पुजारा के रिटायरमेंट पर साथी खिलाड़ियों ने क्या कहा।
Cheteshwar Pujara Retirement: 103 टेस्ट और 7 हजार से ज्यादा रन बनाने के बाद, चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी। उन्होंने पिछली बार भारत के लिए दो साल पहले, जून 2023 में खेला था, और 2010 के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने डेब्यू के बाद उनका अंतरराष्ट्रीय करियर लगभग 13 साल लंबा रहा। राहुल द्रविड़ के संन्यास के बाद, वह एक दशक से भी ज़्यादा समय तक टेस्ट में टीम इंडिया की दीवार रहे और तीन नंबर पर भारत के मुख्य बल्लेबाज रहे।
पुजारा के संन्यास पर बीसीसीआई और साथी खिलाड़ियों ने भी अपनी दिल की बात कही है। भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने पुजारा के लिए लिखा, जब तूफ़ान आया, तब भी वो डटे रहे, जब उम्मीदें धूमिल हो रही थीं, तब भी वो लड़े। बधाई हो पुज्जी।
He stood tall when the storm raged, he fought when hope was fading. Congratulations Pujji 🇮🇳@cheteshwar1 pic.twitter.com/0Tj836uoO9
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) August 24, 2025
युवराज सिंह ने लिखा, एक ऐसा व्यक्तित्व जिसने हमेशा देश के लिए अपना तन, मन और आत्मा समर्पित कर दिया! पूजी, आपके शानदार करियर के लिए ढेरों बधाई! फिर मिलेंगे!।
Someone who always put his mind, body and soul for the country! Many congratulations on an outstanding career Puji! See you on the other side! @cheteshwar1 pic.twitter.com/gbpscDGFZd
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) August 24, 2025
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने पुजारा के संन्यास पर लिखा, 'जब से मैंने पहली बार पुजारा और उनकी क्षमता को देखा और उसे प्रदर्शन में बदलते देखना अद्भुत था। उनका साहस, धैर्य अद्भुत था और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट में उन्हें जो चोट लगीं, वे मेरे लिए पुजारा को एक ऐसे क्रिकेटर के रूप में दिखाती हैं जो अपने देश के लिए अपना सब कुछ देने को तैयार रहता है। शाबाश। @cheteshwar1 और आपको दूसरी पारी की हार्दिक शुभकामनाएं।
From the time I first saw Pujara and his potential, it was brilliant to see that potential translating into performance. His courage, grit and determination stood out and the body blows that he took in the Gabba test we won against Australia symbolised Pujara the cricketer for… pic.twitter.com/HsM54bVRVa
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) August 24, 2025
वीरेंद्र सहवाग ने पुजारा को बधाई देते हुए लिखा, शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई @cheteshwar1। आपका धैर्य, दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत प्रेरणादायक थी और आपने जो हासिल किया है उस पर आपको गर्व हो सकता है। एक यादगार दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं।
