Cheteshwar Pujara: 'हमेशा देश के लिए दिल, दिमाग और शरीर झोंक दिया...' 'चिंटू' के संन्यास पर साथियों ने क्या-क्या कहा?

cheteshwar pujara retirement reactions
X

चेतेश्वर पुजारा के रिटायरमेंट पर साथी खिलाड़ियों ने क्या कहा। 

Cheteshwar Pujara Retirement: चेतेश्वर पुजारा ने रविवार को सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। इस मौके पर साथी खिलाड़ियों ने उनके लिए क्या कहा, जानें।

Cheteshwar Pujara Retirement: 103 टेस्ट और 7 हजार से ज्यादा रन बनाने के बाद, चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी। उन्होंने पिछली बार भारत के लिए दो साल पहले, जून 2023 में खेला था, और 2010 के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने डेब्यू के बाद उनका अंतरराष्ट्रीय करियर लगभग 13 साल लंबा रहा। राहुल द्रविड़ के संन्यास के बाद, वह एक दशक से भी ज़्यादा समय तक टेस्ट में टीम इंडिया की दीवार रहे और तीन नंबर पर भारत के मुख्य बल्लेबाज रहे।

पुजारा के संन्यास पर बीसीसीआई और साथी खिलाड़ियों ने भी अपनी दिल की बात कही है। भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने पुजारा के लिए लिखा, जब तूफ़ान आया, तब भी वो डटे रहे, जब उम्मीदें धूमिल हो रही थीं, तब भी वो लड़े। बधाई हो पुज्जी।

युवराज सिंह ने लिखा, एक ऐसा व्यक्तित्व जिसने हमेशा देश के लिए अपना तन, मन और आत्मा समर्पित कर दिया! पूजी, आपके शानदार करियर के लिए ढेरों बधाई! फिर मिलेंगे!।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने पुजारा के संन्यास पर लिखा, 'जब से मैंने पहली बार पुजारा और उनकी क्षमता को देखा और उसे प्रदर्शन में बदलते देखना अद्भुत था। उनका साहस, धैर्य अद्भुत था और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट में उन्हें जो चोट लगीं, वे मेरे लिए पुजारा को एक ऐसे क्रिकेटर के रूप में दिखाती हैं जो अपने देश के लिए अपना सब कुछ देने को तैयार रहता है। शाबाश। @cheteshwar1 और आपको दूसरी पारी की हार्दिक शुभकामनाएं।

वीरेंद्र सहवाग ने पुजारा को बधाई देते हुए लिखा, शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई @cheteshwar1। आपका धैर्य, दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत प्रेरणादायक थी और आपने जो हासिल किया है उस पर आपको गर्व हो सकता है। एक यादगार दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story