T20 WC 2026: 'क्या हम वर्ल्ड कप भी खेल रहे हैं...' ICC-BCB टकराव के बीच कप्तान लिटन दास ने तोड़ी चुप्पी

Litton Das Breaks Silence As ICC-BCB Standoff Continues
X

बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टीम के टी20 विश्व कप में हिस्सेदारी पर बड़ी बात कही। 

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बांग्लादेश की भागीदारी पर सस्पेंस है। कप्तान लिटन दास ने कहा कि हालात साफ नहीं पूरा देश कंफ्यूज हो रखा है।

T20 WC 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत में अब दो हफ्ते से भी कम समय बचा है लेकिन बांग्लादेश की भागीदारी को लेकर सस्पेंस खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। भारत में होने वाले अपने मैचों को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल आमने-सामने हैं। इसी खींचतान के बीच बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने पहली बार इस विवाद पर सार्वजनिक प्रतिक्रिया दी।

मंगलवार को बांग्लादेश प्रीमियर लीग के एक मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए लिटन दास से पूछा गया कि क्या घरेलू पिच टीम को टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी में मदद कर रही हैं। इस सवाल पर लिटन ने सीधे मौजूदा हालात की ओर इशारा करते हुए कहा कि अभी कुछ भी साफ नहीं है।

हालात बिल्कुल साफ नहीं: लिटन

लिटन दास ने कहा, 'क्या आप पक्के तौर पर कह सकते हैं कि हम वर्ल्ड कप खेलने जा रहे हैं? मेरी तरफ से तो स्थिति बिल्कुल साफ नहीं है। हर कोई कन्फ्यूज है। इस वक्त पूरा देश असमंजस में है। मैं समझ रहा हूं आप क्या पूछना चाहते हैं, लेकिन इस सवाल का जवाब देना अभी मेरे लिए सुरक्षित नहीं है।' कप्तान के इस बयान से साफ झलकता है कि अनिश्चितता का असर सिर्फ बोर्ड या सरकार तक सीमित नहीं है, बल्कि खिलाड़ियों के मन में भी भारी कन्फ्यूजन है।

आईसीसी और बीसीबी आमने-सामने

दरअसल, बीसीबी ने औपचारिक रूप से आईसीसी से मांग की है कि भारत में तय बांग्लादेश के मैचों को श्रीलंका शिफ्ट किया जाए। बोर्ड का कहना है कि मौजूदा हालात में टीम की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं हैं। हालांकि, आईसीसी अब तक इस प्रस्ताव को मानने के मूड में नहीं दिख रहा। कई बैठकों के बावजूद कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पाया।

सरकार का सख्त रुख

इस पूरे मामले में बांग्लादेश सरकार भी खुलकर बीसीबी के समर्थन में खड़ी है। खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने साफ कहा है कि किसी भी सूरत में बांग्लादेश की टीम भारत नहीं जाएगी। आईसीसी ने बीसीबी को 21 जनवरी तक अंतिम फैसला बताने का अल्टीमेटम दिया है लेकिन सरकार के रुख को देखते हुए पीछे हटने की गुंजाइश बेहद कम नजर आ रही है।

नजरुल ने यह भी कहा कि आईसीसी दबाव बनाकर कोई अनुचित शर्त थोप नहीं सकता। उन्होंने उदाहरण देते हुए याद दिलाया कि जब पाकिस्तान ने भारत में खेलने से इनकार किया था, तब वेन्यू बदले गए थे, ऐसे में बांग्लादेश की मांग को भी उसी नजर से देखा जाना चाहिए।

अगर बांग्लादेश आखिरकार टी20 वर्ल्ड कप 2026 से हटता है, तो मौजूदा रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल किया जा सकता है। फिलहाल क्रिकेट फैंस और खिलाड़ी, दोनों आईसीसी के अंतिम फैसले का इंतजार कर रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story