SA20: सीजन-4 का शेड्यूल आया, प्लेऑफ के वेन्यू तय; न्यूलैंड्स में खेला जाएगा फाइनल

SA20 T20 League final
X

दक्षिण अफ्रीका की घरेलू टी20 लीग के सीजन 4 के फाइनल की जगह तय हो गई है। 

SA20 League: साउथ अफ्रीका की घरेलू टी20 लीग के सीजन-4 के प्लेऑफ के वेन्यू फिक्स हो गए हैं। फाइनल न्यूलैंड्स, केपटाउन में खेला जाएगा।

SA20 Schedule: न्यूलैंड्स SA20 2025-26 के ओपनिंग मैच और फाइनल की मेज़बानी करेगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 26 दिसंबर को होगी, जिसमें डिफेंडिंद चैंपियन MI केपटाउन का मुकाबला डरबन सुपर जायंट्स से होगा। फाइनल 25 जनवरी को खेला जाएगा। पहला क्वालीफायर 21 जनवरी को डरबन में, एलिमिनेटर 23 जनवरी को सेंचुरियन में और दूसरा क्वालीफायर अगले दिन जोहान्सबर्ग में होगा।

लीग कमिश्नर ग्रीम स्मिथ ने कहा, 'SA20 सीज़न 4 क्रिकेट का एक बेहद रोमांचक समर होने जा रहा, जो बॉक्सिंग डे से शुरू होकर छुट्टियों के दौरान चलेगा। पिछले साल न्यूलैंड्स में सभी 5 मुकाबलों के टिकट बिक गए थे और फ़ाइनल रविवार को होने के कारण, फैंस की मौजूदगी इसे और खास बना देगी और सीजन-4 के चैंपियन की गवाह बनेगी।'

डरबन पहली बार प्लेऑफ़ की मेज़बानी करेगा। हमें उम्मीद है कि यह फैंस को उत्साहित करेगा, खासकर इसलिए क्योंकि प्रतियोगिता की दो सर्वश्रेष्ठ टीमें उस क्वालीफायर 1 में खेलेंगी। हम गुरुवार और शुक्रवार की रात को सेंचुरियन और वांडरर्स में फिर से खेलने के लिए भी उत्साहित हैं। यह हमेशा अहम होता है कि मैच एक दिन के अंतर पर हों, इसलिए आयोजन स्थल एक-दूसरे के पास हों।

फ़िलहाल, टीमें 9 सितंबर को होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी पर ध्यान केंद्रित करेंगी, जहां वे अपनी 19 खिलाड़ियों वाली टीमों को अंतिम रूप देंगी। सनराइज़र्स ईस्टर्न केप ने SA20 के पहले दो सीजन जीते थे, और पिछले साल ये टीम उपविजेता रही थी, जहां वो MI केप टाउन से हार गई थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story