T20 World Cup 2026: टी20 विश्व कप में कनाडा की एंट्री, बहामास को हराकर क्वालिफाई करने वाला 13वां देश बना

कनाडा मेंस टी20 विश्व कप 2026 के लिए क्वालिफाई कर गया।
T20 World Cup 2026: कनाडा ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। ओंटारियो में खेले जा रहे अमेरिका रीजनल क्वालिफायर में कनाडा ने बहामास को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की और 2026 वर्ल्ड कप का टिकट पक्का किया।
बहामास की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 57 रन पर ऑलआउट हो गई। कनाडा के गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। कलीम सना ने 4 ओवर में 3 विकेट लेकर सिर्फ 6 रन दिए, अंश पटेल ने 2 विकेट और शिवम शर्मा ने 2.5 ओवर में 3 विकेट चटकाए।
जवाब में कनाडा ने लक्ष्य सिर्फ 5.3 ओवर में हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज दिलप्रीत बाजवा ने 14 गेंदों में नाबाद 36 रन ठोकते हुए जीत दिलाई। यह टूर्नामेंट चार टीमों के बीच खेला गया जिसमें कनाडा, बरमूडा, केमैन आइलैंड्स और बहामास शामिल थे। टूर्नामेंट में अमेरिका हिस्सा नहीं ले रहा था क्योंकि उसने पहले ही वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया था।
कनाडा ने इस प्रतियोगिता में अब तक के सभी मैच बड़े अंतर से जीते हैं-110 रन, 59 रन, 10 विकेट, 42 रन और अब 7 विकेट से। इस जीत के साथ कनाडा टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाई करने वाली 13वीं टीम बन गई। इससे पहले वह 2024 टी20 वर्ल्ड कप (वेस्टइंडीज और अमेरिका) के लिए भी इसी रास्ते से क्वालिफाई कर चुका है।
2026 टी20 वर्ल्ड कप की मेज़बानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे। अब तक जिन 13 टीमों ने क्वालिफाई किया है, उनमें भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, आयरलैंड, वेस्टइंडीज, अमेरिका और कनाडा शामिल हैं। बाकी 7 टीमें-2 यूरोप से, 2 अफ्रीका से और 3 एशिया-ईएपी ज़ोन से जल्द तय होंगी। कनाडा का अगला मुकाबला रविवार को बरमूडा से होगा, लेकिन क्वालिफिकेशन पहले ही पक्का हो चुका।
