ind vs eng test: 'क्या तुम छक्के मार सकते हो?' ब्रूक के माइंडगेम में फंसे प्रसिद्ध, सिक्स लगाने के चक्कर में हुए आउट

Prasidh Krishna harry brook banter
X

Prasidh Krishna harry brook banter

ind vs eng test: टीम इंडिया के नंबर 11 बल्लेबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड की स्लेजिंग का मज़ेदार जवाब दिया लेकिन अगली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे।

ind vs eng test: भारत-इंग्लैंड टेस्ट का चौथा दिन खत्म होते-होते एक मज़ेदार वाकया सामने आया। टीम इंडिया की पारी में जब सारे बड़े नाम पवेलियन लौट चुके थे, तब आखिरी बैटर के रूप में प्रसिद्ध कृष्णा मैदान में उतरे थे। उनका नाम दो गेंद झेलकर रवींद्र जडेजा का साथ देना था। उन्होंने 11 गेंदों तक डटकर खेला और जडेजा के साथ 15 रन की साझेदारी की। लेकिन प्रसिद्ध हैरी ब्रूक के माइंडगेम में उलझ गए और उकसाने पर छक्का मारने के चक्कर में आउट हो गए।

हैरी ब्रूक ने प्रसिद्ध कृष्णा से पूछा क्या तुम सिक्स मार सकते हो। प्रसिद्ध ने इस पर बड़ा मजेदार जवाब दिया। उन्होंने कहा कि अगर मार सकता तो मैं ब्रुक कहलाता। बस, फिर क्या था... अगली ही गेंद पर उन्होंने सिक्स मारने की कोशिश कर डाली और आउट हो गए! सच्चाई ये है कि वो गेंदबाज़ हैं, बल्लेबाज़ नहीं। लेकिन उन्होंने जो 11 गेंदें खेलीं, उससे भारत को फायदा ज़रूर हुआ।


पहली पारी में प्रसिद्ध को तीन विकेट तो ज़रूर मिले। उन्होंने ओली पोप, हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ को आउट किया। हालांकि, उन्होंने 128 रन लुटाए और उनका इकोनॉमी रेट भी काफी ज्यादा रहा। अब पांचवें दिन, भारत को जीतने के लिए सिर्फ 10 विकेट चाहिए और इंग्लैंड को 350 रन। ऐसे में प्रसिद्ध कृष्णा के पास है गेंद से जवाब देने का और ये दिखाने का कि वो टीम इंडिया के लिए गेमचेंजर बन सकते हैं।

इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रन का लक्ष्य मिला है। इसके जवाब में चौथे दिन स्टम्प्स पर इंग्लैंड ने बिना विकेट 21 रन बनाए थे। जैक क्रॉली ने 12 और बेन डकेट ने 9 रन जोड़े थे। अब आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 350 रन और बनाने हैं और भारत को 10 विकेट की दरकार है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story