IND vs AUS ODI: ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, धाकड़ खिलाड़ी भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर

Cameron Green out of the ODI series vs India
X

ऑस्ट्रेलिया का धाकड़ खिलाड़ी भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गया। 

India vs Australia ODI: कैमरन ग्रीन साइड सोरनेस की वजह से भारत सीरीज से बाहर।ऑस्ट्रेलिया को एशेज से पहले फिटनेस संकट का सामना।

India vs Australia ODI: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को एक और झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए। उन्हें साइड सोरनेस (कमर के निचले हिस्से में खिंचाव) की समस्या हुई है। यह चोट ऑस्ट्रेलिया की एशेज तैयारियों पर भी असर डाल सकती।

26 साल के ग्रीन शुक्रवार को पूरी सीरीज से बाहर घोषित किए गए। उनकी जगह टीम में मार्नस लाबुशेन को शामिल किया गया है, जो शनिवार रात शील्ड मैच खत्म होने के बाद एडिलेड से पर्थ पहुंचेंगे। भारत के खिलाफ पहला वनडे रविवार को खेला जाएगा।

ग्रीन हाल ही में पीठ की सर्जरी से उबरकर लौटे थे। उन्होंने न्यूजीलैंड दौरे को छोड़कर घरेलू शील्ड मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की ओर से न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ खेला था। उन्हें आठ ओवर फेंकने थे लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मेडिकल टीम की सलाह पर वे सिर्फ चार ओवर ही डाल सके। वे लगातार दो दिन गेंदबाजी नहीं कर पाए क्योंकि टीम की पहली पारी जल्दी खत्म हो गई थी।

ग्रीन का प्लान शुरुआती दो वनडे में सीमित गेंदबाजी करने का था और फिर तीसरे शील्ड राउंड (28 अक्टूबर से) में पूरी तरह फिट होकर ज्यादा ओवर फेंकने का। उन्हें तीसरे वनडे और भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया जाना था ताकि वे एशेज की तैयारी कर सकें।लेकिन इस हफ्ते ट्रेनिंग के दौरान उन्हें फिर दर्द महसूस हुआ और अब उन्हें छोटे रिहैब प्रोग्राम से गुजरना होगा। उम्मीद है कि वे 11 दिनों बाद साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शील्ड मैच में वापसी कर पाएंगे।

ग्रीन की फिटनेस को लेकर टीम में चिंता बढ़ गई है क्योंकि कप्तान पैट कमिंस पहले ही फिटनेस को लेकर असमंजस में हैं। कमिंस ने खुद कहा था कि वे 21 नवंबर से पर्थ में इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट खेलने की संभावना कम मानते हैं। ऑस्ट्रेलिया के दूसरे टेस्ट ऑलराउंडर बो वेबस्टर भी फिलहाल टखने की चोट से जूझ रहे हैं। हालांकि उम्मीद है कि वे 28 अक्टूबर से शुरू होने वाले अगले शील्ड मैच के लिए फिट हो जाएंगे।

ग्रीन के अलावा ऑस्ट्रेलिया के कई अहम खिलाड़ी भी बाहर हैं। विकेटकीपर जोश इंगलिस पिंडली की चोट के कारण शुरुआती दो वनडे नहीं खेलेंगे, जबकि कप्तान कमिंस पूरी सीरीज से बाहर हैं। एडम ज़म्पा पत्नी के साथ रहने के लिए पर्थ वनडे नहीं खेलेंगे और एलेक्स केरी भी शील्ड मैच पर फोकस कर रहे हैं।

लाबुशेन ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त फॉर्म दिखाई है। उन्होंने क्वीनसलैंड के लिए 159 रन की शानदार पारी खेली और पिछले पांच पारियों में चार शतक ठोके हैं। अब उन्हें भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में खुद को साबित करने का मौका मिलेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story