Cameron green: कैमरून ग्रीन 25.20 करोड़ के सबसे महंगे विदेशी, पर मिलेंगे सिर्फ 18 करोड़? जानें बाकी पैसा कहां जाएगा

Cameron green ipl 2026 auction price: कैमरून ग्रीन को 25.20 करोड़ में केकेआर ने खरीदा।
Cameron green ipl 2026 auction price: जिस बात की उम्मीद थी, वही हुआ..आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में कैमरून ग्रीन को खरीदने के लिए टीमों ने अपना पर्स खोल दिया। दो फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ग्रीन को खरीदने की ऐसी बीडिंग वॉर शुरू हुई कि देखते ही देखते 2 करोड़ के बेस प्राइस से बोली 20 करोड़ के पार पहुंच गई। आखिर में 25.20 करोड़ की कीमत पर चेन्नई सुपर किंग्स पीछे हटी और ग्रीन कोलकाता नाइट राइडर्स की झोली में चले गए।
इसके साथ ही ग्रीन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। उन्होंने अपने हमवतन मिचेल स्टार्क (24.75 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ा। स्टार्क को 2024 में KKR ने ही 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा था। आईपीएल ऑक्शन इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत हैं। उन्हें पिछले साल मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा था।
📽️ Cameron Green is a KNIGHT 💜
— IndianPremierLeague (@IPL) December 16, 2025
The all-rounder had the auction room buzzing 🔥
He becomes the most expensive overseas pick in the history of #TATAIPLAuction 😮👏#TATAIPL pic.twitter.com/DtB9aixO3o
ग्रीन को 25.20 नहीं, 18 करोड़ ही मिलेंगे
कोलकाता नाइट राइडर्स ने भले ही कैमरून ग्रीन को 25.2 करोड़ में खरीदा है। लेकिन, ग्रीन को फीस के रूप में 18 करोड़ रुपये ही मिलेंगे। बाकी बचे 7.2 करोड़ रुपए बीसीसीआई के वेलफेयर फंड में जमा करा दिए जाएंगे। दरअसल, ऐसा नए 'मैक्सिमम फीस' नियम की वजह से है जिसे IPL में पिछले साल लाया गया था। यह नियम फ्रेंचाइजी की उस चिंता को दूर करने के लिए लाया गया था कि कुछ विदेशी खिलाड़ी सप्लाई-डिमांड में असंतुलन का फायदा उठाने के लिए सिर्फ मिनी ऑक्शन में रजिस्टर कर रहे थे।
ग्रीन की बोली का बाकी पैसा कहां जाएगा?
नतीजतन, आईपीएल ने मैक्सिमम-फीस नियम लागू किया, जिसके तहत किसी भी विदेशी खिलाड़ी को 18 करोड़ से ज़्यादा का पेमेंट नहीं किया जा सकता, जो 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ऊंचा स्लैब था।
क्या है मैक्सिमम फीस नियम?
आईपीएल की तरफ से फ्रेंचाइजी को दी गई जानकारी में ये साफ कर दिया गया था कि अतिरिक्त पैसे का इस्तेमाल BCCI खिलाड़ी कल्याण के लिए करेगा। पिछले साल फ्रेंचाइजी को भेजे गए एक नोट में, IPL ने कहा था कि मिनी ऑक्शन में किसी भी विदेशी खिलाड़ी की ऑक्शन फीस सबसे ज़्यादा रिटेंशन कीमत (18 करोड़ रुपये) और मेगा ऑक्शन में सबसे ज़्यादा ऑक्शन कीमत से कम ही होगी।
अगर मेगा ऑक्शन में सबसे ज़्यादा ऑक्शन कीमत 20 करोड़ है, तो विदेशी खिलाड़ी की फीस की कैपिंग 18 करोड़ होगी। अगर मेगा ऑक्शन में सबसे ज़्यादा ऑक्शन कीमत 16 करोड़ रुपये है तो विदेशी खिलाड़ी को फीस लिमिट इतनी ही रहेगी।
