'बुमराह एक चीट कोड हैं...': आर अश्विन ने ipl 2025 एलिमिनेटर में MI के तेज़ गेंदबाज़ों की तारीफ की

r ashwin on jasprit bumrah: आर अश्विन ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ की है।
R Ashwin on jasprit Bumrah: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के एलिमिनेटर में गुजरात टाइटन्स पर मुंबई इंडियंस की 20 रन की जीत में जसप्रीत बुमराह एक बार फिर टीम के हीरो साबित हुए। बुमराह ने 4 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट लिया। उन्होंने दबाव वाले मैच में सधी हुई गेंदबाजी की और टीम को क्वालिफायर-2 में पहुंचाने में अहम रोल निभाया। उनके इस प्रदर्शन के बाद पूर्व स्पिनर आर अश्विन ने जमकर तारीफ की और उन्हें 'चीट कोड' करार दिया।
अपने यूट्यूब शो 'ऐश की बात' में अश्विन ने बुमराह की तुलना रोड रैश और एनएफएस जैसे वीडियो गेम्स में इस्तेमाल होने वाले चीट कोड्स से की, जो खिलाड़ी को खेल में असामान्य बढ़त दिलाते हैं।
अश्विन ने कहा, 'अगर आपने कभी ये गेम्स खेले हैं, तो आप जानते हैं कि एक कोड डालते ही आप बाकी खिलाड़ियों से तेज़ हो जाते हैं। जसप्रीत बुमराह भी वैसा ही हैं-एक चीट कोड। वो कप्तान को भी उससे बेहतर दिखाते हैं जितना वो हैं। उनकी यॉर्कर फेंकने की काबिलियत,धीमी गेंदों में विविधता, और मैच के अहम पलों में नियंत्रण कमाल का है।'
अश्विन ने आगे कहा, 'अगर बुमराह का वो ओवर नहीं होता, तो शायद मुकाबला और करीबी होता। उस समय रन रेट 12-14 के बीच था लेकिन उन्होंने अपने आखिरी दो ओवरों में सिर्फ 7-8 रन ही दिए। राहुल तेवतिया ने उन्हें एक छक्का जरूर मारा, लेकिन उसके बाद उन्होंने शानदार वापसी करते हुए दो गेंदों में सिर्फ एक रन दिया। यही बुमराह की खासियत है।'
बुमराह ने वाशिंगटन सुंदर को आउट कर गुजरात की मजबूत दिख रही साझेदारी को तोड़ा और साई सुदर्शन के साथ बन रही 84 रन की पार्टनरशिप का अंत किया। डेथ ओवर्स में उनके कसी हुई गेंदबाज़ी ने गुजरात की रन चेज को धीमा कर दिया और मुंबई इंडियंस को मैच पर नियंत्रण बनाए रखने में मदद की।
बुमराह की इस लय और नियंत्रण को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वह एक बार फिर मुंबई इंडियंस की खिताबी उम्मीदों की सबसे मजबूत कड़ी बनकर उभरे हैं।
