Bigg Boss 19: लड़का से लड़की बनी क्रिकेटर अनाया बांगर बिग बॉस के घर जाएंगी? सलमान के शो का ऑफर

अनाया बांगर बिग बॉस के अगले सीजन में नजर आ सकती।
Anaya Bangar Bigg Boss 19: सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला रियलिटी शो, बिग बॉस, जल्द ही कलर्स टीवी पर अपने 19वें सीज़न के साथ वापसी करने के लिए तैयार है। पॉलिटिकल फॉर्मेट 'घरवालों की सरकार' से प्रेरित, इसका प्रीमियर 24 अगस्त को होने वाला है और अगले सीज़न के लिए फैंस में उत्साह अपने चरम पर है। इसकी स्ट्रीमिंग की तारीख से पहले, संभावित कंटेस्टेंट की लिस्ट को लेकर कई रिपोर्ट ऑनलाइन प्रसारित हो रही हैं।
इन सबके बीच, बिग बॉस के घर में प्रवेश करने वाला नया नाम पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर की बेटी, अनाया बांगर का है।
अनाया बांगर बिग बॉस 19 में हिस्सा लेंगी ?
ईटाइम्स टीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस 19 के निर्माताओं ने अनाया से संपर्क किया है। हालाँकि, आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है। सोशल मीडिया पर दमदार प्रजेंस के लिए जानी जाने वाली अनाया, बिग बॉस के घर में एक अनूठी और बेबाक आवाज़ पेश करेंगी। क्रिकेट से लेकर एक प्रभावशाली सार्वजनिक हस्ती बनने तक का उनका सफ़र मजबूत इरादों, और कठिन बातचीत से न कतराने की उनकी प्रवृत्ति से भरा हुआ है।
अपने मज़बूत व्यक्तित्व और अपनी बात रखने की क्षमता के साथ, उनसे शो में सार्थक बातचीत करने, रूढ़िवादिता को चुनौती देने की उम्मीद की जाती है।
अनाया बांगर कौन हैं?
23 साल की अनाया बांगर जन्म से मेल थीं और इंग्लैंड में हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी के जरिए अपना जेंडर चेंज कराया है। इसके बाद वो भारत लौटी हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अपने इस सफर का वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें पूरी जर्नी के बारे में बताया था। वो यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान और उनके भाई मुशीर के साथ क्रिकेट खेल चुकी हैं। इंग्लैंड में भी उन्होंने क्लब क्रिकेट खेला है।
बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट की लिस्ट
अनाया के अलावा बिग बॉस 19 में जिन अन्य नामों के आने की उम्मीद है उनमें रति पांडे (मिले जब हम तुम), हुनर हाली, अपूर्व मुखीजा उर्फ द रिबेल किड, फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैसू, धनश्री वर्मा, श्रीराम चंद्रा, मीरा देओस्थले और भाविका शर्मा शामिल हैं। कथित तौर पर, तारक मेहता का उल्टा चश्मा के पूर्व अभिनेता शैलेश लोढ़ा, गुरुचरण सिंह और जेनिफर मिस्त्री के भी दिखाई देने की उम्मीद है।
इसके अलावा रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रैपर रफ्तार, शहनाज गिल के भाई शहबाज, टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी और पारस कलनावत भी इस सीजन में हिस्सा ले सकते हैं।
