चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगी क्रिकेट की वापसी: कोहली-पंत खेलते नजर आएंगे, RCB घर में खेलेगा IPL 2026 मैच?

M Chinnaswamy cricket stadium virat kohli ipl 2026
X

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में क्रिकेट मैच कराने को कर्नाटक सरकार की ओर से ग्रीन सिग्नल मिल गया। 

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में क्रिकेट मैच कराने को कर्नाटक सरकार की ओर से हरी झंडी मिल गई। विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली और ऋषभ पंत की वापसी संभव है।

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में क्रिकेट की वापसी का रास्ता साफ हो गया। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के नए अध्यक्ष वेंकटेश प्रसाद को राज्य सरकार से मैच आयोजित करने की मंजूरी मिल गई। चुनाव के महज एक हफ्ते बाद मिली इस हरी झंडी के बाद बीसीसीआई को भी इसकी जानकारी दे दी गई है। इससे साफ संकेत मिल रहे कि चिन्नास्वामी स्टेडियम एक बार फिर भारतीय क्रिकेट के बड़े आयोजनों की मेजबानी कर सकता।

इस फैसले का तुरंत असर घरेलू क्रिकेट पर दिख सकता। विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली की टीम के मुकाबले अब अलूर से हटाकर चिन्नास्वामी स्टेडियम में कराए जाने की तैयारी है। इसकी वजह अलूर में सुरक्षा और लॉजिस्टिक से जुड़ी दिक्कतें बताई जा रही। दिल्ली के संभावित खिलाड़ियों में विराट कोहली और ऋषभ पंत दोनों का नाम शामिल है और उम्मीद है कि वे पहले तीन मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। ऐसे में कोहली का लंबे समय बाद चिन्नास्वामी में खेलना तय माना जा रहा।

चिन्नास्वामी में होगी क्रिकेट की वापसी

वेंकटेश प्रसाद और कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुजीत सोमसुंदर ने इसी हफ्ते बेलगावी में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की थी। यह बैठक राज्य विधानसभा सत्र के दौरान हुई और इसमें चिन्नास्वामी स्टेडियम से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक बातचीत सकारात्मक रही और इसी के बाद सरकार ने आयोजन की अनुमति दी।

दर्शकों को भी मिलेगी स्टेडियम में एंट्री

ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, KSCA हाई-प्रोफाइल मैचों को देखते हुए 2000 से 3000 दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश देने की भी तैयारी कर रहा है। इसके लिए कुछ स्टैंड्स को सीमित रूप से खोला जाएगा,ताकि सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण में कोई चूक न हो।

सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक में प्रसाद की अगुआई वाली KSCA कमेटी ने जस्टिस जॉन 'डी'कुन्हा रिपोर्ट की सिफारिशों को चरणबद्ध तरीके से लागू करने की प्रतिबद्धता दोहराई। विजय हजारे ट्रॉफी के मैचों को एक शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा हैलेकिन KSCA की नजर IPL पर है। संघ नहीं चाहता कि बेंगलुरु IPL मैचों की मेजबानी से बाहर हो।

KSCA से जुड़े एक पदाधिकारी ने कहा,"हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। IPL की वापसी हमारी प्राथमिकता है और हम जरूरी बदलावों पर काम शुरू करने जा रहे हैं।"

उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कैबिनेट मीटिंग के बाद कहा,"हम क्रिकेट मैचों को रोकना नहीं चाहते, लेकिन भीड़ प्रबंधन बेहद जरूरी है। एहतियाती कदमों के साथ अनुमति दी गई है। गृह मंत्री, KSCA अध्यक्ष और पुलिस अधिकारियों के साथ आगे भी चर्चा करेंगे।"

गौरतलब है कि 4 जून को RCB की IPL जीत के जश्न के दौरान हुई भगदड़ के बाद से चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोई बड़ा मैच नहीं हुआ था। उस हादसे में 11 लोगों की जान गई थी। इसके बाद महाराजा ट्रॉफी को मैसूर शिफ्ट कर दिया गया और महिला विश्व कप के पांच मैच, जिसमें फाइनल भी शामिल था, बेंगलुरु से छिन गए थे।

अब हालात बदलते दिख रहे हैं और अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा, तो चिन्नास्वामी स्टेडियम एक बार फिर भारतीय क्रिकेट के केंद्र में लौट सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story