ind vs eng: 'रोहित-विराट नहीं तो क्या, टीम इंडिया को हल्के में नहीं ले सकते...' बेन स्टोक्स को सताने लगा डर

ben stokes on india vs england  series
X

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बेन स्टोक्स ने बड़ी बात कही है। 

india tour of england: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की टेस्ट क्रिकेट से विदाई के बावजूद भारत को हल्के में नहीं ले सकते।

india tour of england: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने साफ कर दिया है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायर होने के बाद भी भारतीय टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता। स्टोक्स का यह बयान भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले आया है, जो 20 जून से हेडिंग्ले में शुरू हो रहा।

बेन स्टोक्स ने ECB की आधिकारिक वेबसाइट से बातचीत में कहा, 'कोहली और रोहित भारतीय टीम के अहम स्तंभ रहे हैं लेकिन उनके बिना भी टीम इंडिया की बल्लेबाजी बेहद मजबूत है। भारत के पास बल्लेबाज़ों की भरमार है। जब मैं आईपीएल में था, तो वहां हर तरफ से बल्लेबाज़ निकल रहे थे। मैं इंटरव्यू में वो शब्द नहीं कह सकता, लेकिन आप समझ सकते हैं मेरा मतलब!'

स्टोक्स ने माना कि रोहित और कोहली का जाना भारत के लिए बड़ा बदलाव है लेकिन इंग्लैंड को इससे धोखा नहीं खाना चाहिए। स्टोक्स ने कहा, 'वे दो (रोहित-विराट) बड़े नाम थे, लेकिन भारत की टीम में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। भारत को किसी भी परिस्थिति में हल्के में नहीं लिया जा सकता।'

स्टोक्स फिलहाल जिम्बाब्वे के खिलाफ इकलौते टेस्ट पर फोकस कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे भारत सीरीज़ करीब आएगी, टीम का फोकस उसी पर होगा। यह गर्मी लंबी और मुश्किल होने वाली है। हमें पता है कि हमारे सामने क्या चुनौती है। बीसीसीआई इंग्लैंड दौरे के लिए 24 मई को टेस्ट टीम और नया कप्तान घोषित कर सकती है। रोहित और कोहली के रिटायरमेंट के बाद यह पहला बड़ा विदेशी दौरा होगा।

गौरतलब है कि भारत ने अब तक इंग्लैंड में सीमित सफलता पाई है लेकिन पिछले कुछ सालों में टीम का प्रदर्शन विदेशों में सुधरा है। इस बार भी फैंस को उम्मीद है कि नई पीढ़ी की टीम भारत के लिए इतिहास रच सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story