ind vs eng lords test: बेन स्टोक्स ने शुभमन गिल के लिए तैयार कर लिया प्लान, आर्चर पर बोले- बस 4-5 ओवर...

ben stokes on shubman gill
X

ben stokes on shubman gill: बेन स्टोक्स ने लॉर्ड्स टेस्ट से पहले कहा कि इंग्लैंड ने शुभमन गिल के लिए प्लान बनाया है। 

ind vs eng lords test: भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि हम भारत को जोरदार टक्कर देंगे और जोफ्रा आर्चर की वापसी से हमारी गेंदबाजी और मजबूत होगी।

ind vs eng lords test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की ऐतिहासिक सीरीज रोमांचक मोड़ पर है। दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं और तीसरा मुकाबला गुरुवार से क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में शुरू होगा। मैच से एक दिन पहले ही इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 घोषित कर दी। करीब साढ़े 4 साल बाद तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है। इससे इंग्लैंड का पेस अटैक काफी मजबूत हो जाएगा। खुद कप्तान बेन स्टोक्स ने प्री मैच कॉन्फ्रेंस में ये बात कही।

स्टोक्स ने कहा कि हम भारत को कड़ी टक्कर देने के लिए पूरी तरह तैय़ार हैं। ये सीरीज़ शुरू से ही ऐसी थी जिसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। दोनों ही टीमें बेहतरीन हैं और जब दो अच्छी टीमें भिड़ती हैं, तो नतीजे भी ऐसे ही आते हैं। हेडिंग्ले में हमने बाजी मारी, और एजबेस्टन में भारत ने। अब लॉर्ड्स में हम पूरी ताकत से उतरेंगे और भारत को जोरदार चुनौती देंगे।

स्टोक्स ने आर्चर की वापसी पर कहा कि जिस तरह उन्होंने बीते 4 सालों में चोट का सामना किया और फिर वापसी की, वो वाकई शानदार है। स्टोक्स ने साफ कर दिया कि वो आर्चर का छोटे स्पैल में इस्तेमाल नहीं करेंगे। इंग्लिश कप्तान ने कहा, आर्चर की गेंदबाजी पर फैसला हम मैच के दौरान हालात को देखते हुए करेंगे। अगर कोई गेंदबाज खतरनाक है तो आपको ऐसे बॉलर को एक-दो अतिरिक्त ओवर देने होंगे। लेकिन फिलहाल हमारे पास कोई सेट प्लान नहीं है। हम उन्हें चार या पांच ओवर के स्पैल में नहीं बांधेंगे।

स्टोक्स ने शुभमन गिल को लेकर कहा कि हमने सभी बल्लेबाजों को लेकर प्लानिंग की है। सभी क्वालिटी प्लेयर हैं। शुभमन गिल इसमें सबसे अलग हैं। उन्होंने पहले 2 टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी की थी। ऐसे में उन्हें इसका श्रेय मिलना चाहिए लेकिन हमारे पास उनके लिए भी प्लान है।

गिल ने एजबेस्टन में पहली पारी में दोहरा शतक ठोका था और वहीं, दूसरी पारी में 159 प्लस रन की पारी खेली थी। ऐसे में इस सीरीज में इंग्लैंड के लिए गिल से बड़ी चुनौती कोई नहीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story