ind vs eng test: 'बुमराह से डर नहीं, अकेला खिलाड़ी सीरीज नहीं जिताता...' बेन स्टोक्स ने हेडिंग्ले टेस्ट से पहले खेला माइंड गेम

बुमराह से डर नहीं, अकेला खिलाड़ी सीरीज नहीं जिताता... बेन स्टोक्स ने हेडिंग्ले टेस्ट से पहले खेला माइंड गेम
X
ind vs eng test: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि उन्हें जसप्रीत बुमराह से कोई डर नहीं है। स्टोक्स का मानना है कि कोई एक खिलाड़ी सीरीज नहीं जिता सकता, पूरी टीम को हर मोर्चे पर उतरना होगा।

ind vs eng test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज़ 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर होने जा रहा। मुकाबले से एक दिन पहले ही माइंड गेम की शुरुआत हो गई। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा है कि उनकी टीम को दुनिया के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज़ से कोई डर नहीं।

मीडिया से बातचीत में जब स्टोक्स से पूछा गया कि क्या बुमराह को लेकर उनकी टीम में कोई चिंता है, तो उन्होंने साफ जवाब दिया, 'बिलकुल नहीं। इंटरनेशनल क्रिकेट में आपको हमेशा क्वालिटी खिलाड़ियों का सामना करना पड़ता है। हम जानते हैं बुमराह क्या लेकर आते हैं, लेकिन डरने की कोई बात नहीं है।'

स्टोक्स ने आगे कहा, 'एक खिलाड़ी अकेले सीरीज नहीं जीत सकता। जीतने के लिए टीम के सभी 11 खिलाड़ियों को प्रदर्शन करना होगा। ऐसा नहीं है कि दोनों टीमों में से कोई एक खिलाड़ी सफलता की कुंजी है।'

बुमराह बनेंगे भारत की उम्मीद

जसप्रीत बुमराह का इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ 14 टेस्ट मैचों में 60 विकेट लिए हैं, और उनका औसत सिर्फ 22. इस बार जब विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, तो बुमराह भारत के लिए सबसे बड़े मैच विनर माने जा रहे हैं।

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जबरदस्त प्रदर्शन किया था, और अब वह इंग्लैंड की परिस्थितियों में भी खुद को साबित करने को तैयार हैं। हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें सीमित मैचों में ही उतारा जाएगा ताकि उनकी फिटनेस बनी रहे।

इंग्लैंड की नई गेंदबाज़ी और बैज़बॉल चुनौती

इंग्लैंड इस सीरीज में अपेक्षाकृत युवा और अनुभवहीन गेंदबाज़ी आक्रमण के साथ उतर रही है। जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे दिग्गज अब नहीं हैं, जिससे टीम पर दबाव हो सकता है। हालांकि स्टोक्स का कहना है कि उनका फोकस टीम प्ले पर है, और उनका 'बज़बॉल' एप्रोच एक बार फिर भारत को चुनौती देगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story