ben stokes record: बेन स्टोक्स का महारिकॉर्ड, टेस्ट के 148 साल में ऐसा करने वाले पहले इंग्लिश क्रिकेटर

ben stokes record
X

ben stokes record: बेन स्टोक्स ने 148 साल के टेस्ट इतिहास में खास उपलब्धि हासिल करने वाले पहले इंग्लिश क्रिकेटर बने। 

ben stokes record: बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में 141 रन की पारी खेली। उन्होंने 2 साल बाद टेस्ट में शतक जमाया। इसके साथ ही टेस्ट में 7000 रन और 200 विकेट का डबल पूरा करने वाले इंग्लैंड के पहले और दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बने।

ben stokes record: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर चौथे टेस्ट में बेन स्टोक्स का बल्ला आखिरकार गरजा। दो साल से टेस्ट शतक का इंतजार कर रहे इंग्लैंड कप्तान ने भारत के खिलाफ 141 रनों की शानदार पारी खेलकर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए। ये उनका 14वां टेस्ट शतक था, जो उन्होंने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर चौका लगाकर पूरा किया।

स्टोक्स दिन की शुरुआत 77 रन से की और 164 गेंदों में 9 चौकों की मदद से शतक पूरा किया। उनका जश्न भी भावुक था- बंद मुठ्ठी, आकाश की ओर निगाहें और उंगली से दिवंगत पिता गेड स्टोक्स को श्रद्धांजलि।

स्टोक्स का पिछला शतक जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लॉर्ड्स में आया था (155 रन)। इस बार की पारी उतनी आक्रामक नहीं थी, लेकिन महत्व में कोई कमी नहीं रही। इस शतक के साथ ही स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन और 200 विकेट का डबल हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले सिर्फ गैरी सोबर्स और जैक्स कैलिस ही ये कमाल कर पाए थे।

टेस्ट में 7000+ रन और 200+ विकेट वाले खिलाड़ी

  • गैरी सोबर्स: 8032 रन, 235 विकेट
  • जैक्स कैलिस: 13289 रन, 292 विकेट
  • बेन स्टोक्स: 7000+ रन, 229 विकेट*

इससे पहले स्टोक्स ने भारत की पहली पारी में 5 विकेट (5/72) भी लिए थे। इस तरह वे एक ही टेस्ट में शतक और पांच विकेट लेने वाले इंग्लैंड के चौथे खिलाड़ी बन गए। इससे पहले ये कारनामा टोनी ग्रेग, इयान बॉथम और गस एटकिनसन कर चुके हैं।

स्टोक्स ये डबल पूरा करने वाले पांचवें कप्तान हैं

  • डेनिस एटकिनसन (WI), 1955
  • गैरी सोबर्स (WI), 1966
  • मुश्ताक मोहम्मद (PAK), 1977
  • इमरान खान (PAK), 1983
  • बेन स्टोक्स (ENG), 2025*

शतक के बाद भी स्टोक्स रुके नहीं, उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर को मिडऑफ पर जोरदार छक्का जड़ा और अगली गेंद पर रिवर्स स्वीप से चौका भी ठोका। आखिरकार वे 198 गेंदों में 141 रन बनाकर रविंद्र जडेजा की गेंद पर आउट हुए। इससे पहले इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत 544/7 से की। लियम डॉसन, जो 2017 के बाद पहला टेस्ट खेल रहे थे, 26 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए।

टेस्ट की इस पारी में जो रूट ने भी शानदार 150 रन बनाए और टेस्ट इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। स्टोक्स की इस यादगार पारी की बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन बनाए और भारत पर 311 रनों की बढ़त बना ली। इससे वे सीरीज में 2-1 से आगे हैं और मुकाबले पर पूरी तरह हावी दिख रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story