एशिया कप ट्रॉफी विवाद: बीसीसीआई की मोहसिन नकवी को चेतावनी, कहा- कप नहीं देंगे तो ICC में होगी शिकायत

BCCI Mohsin naqvi asia cup 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और एशियन क्रिकेट काउंसिल के बीच एशिया कप 2025 ट्रॉफी विवाद गहराता जा रहा। BCCI ने एसीसी प्रमुख मोहसिन नकवी को आधिकारिक मेल भेजकर ट्रॉफी भारत को सौंपने की मांग की है।
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने इंडिया टुडे से बात करते हुए बताया कि बोर्ड नकवी के जवाब का इंतजार कर रहा। अगर उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, तो बीसीसीआई यह मामला औपचारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के सामने रखेगा।
एशिया कप ट्रॉफी विवाद
दरअसल, एशिया कप के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हराकर खिताब जीता था। लेकिन मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने एशियन क्रिकेट काउंसिल मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया। इसके बाद नकवी ने नाराज होकर प्रेजेंटेशन सेरेमनी ही रद्द कर दी और ट्रॉफी एसीसी ऑफिस दुबई भेज दी।
अब यह ट्रॉफी ACC के दुबई स्थित दफ्तर में रखी है। BCCI का कहना है कि नकवी का यह रवैया अशोभनीय और खेल भावना के खिलाफ था।
ACC और अन्य बोर्ड का रुख
बीसीसीआई को इस मामले में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का समर्थन मिला है। दोनों ने भी नकवी से कहा है कि ट्रॉफी भारत को सौंपी जाए। एसीसी के एक सूत्र के मुताबिक, नकवी ने जवाब दिया कि BCCI का कोई प्रतिनिधि दुबई आकर ट्रॉफी ले जाए लेकिन भारतीय बोर्ड ने यह शर्त मानने से इनकार कर दिया।
बीसीसीआई का सख्त रुख
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि एशिया कप 2025 की ट्रॉफी आधिकारिक रूप से भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को दी जानी चाहिए थी, जो विजेता टीम के हक में है। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने भी नकवी के रवैये को असम्मानजनक बताया और कहा कि यह फैसला सोच-समझकर लिया गया था कि भारतीय टीम उनसे ट्रॉफी नहीं लेगी। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह ट्रॉफी अपने पास रख लें।
मामला अब कहां अटका है
नकवी ने बाद में एसीसी बोर्ड से माफी जरूर मांगी लेकिन उन्होंने अब तक ट्रॉफी लौटाने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि अगर भारत को ट्रॉफी चाहिए, तो कप्तान को दुबई आकर लेनी होगी। बीसीसीआई ने इसे सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह ट्रॉफी तो मैच खत्म होने के तुरंत बाद दी जानी चाहिए थी। अब यह विवाद दोनों देशों के बीच रिश्तों में और तनाव पैदा कर रहा है और उम्मीद है कि इसका अंतिम फैसला ICC की अगली बैठक में होगा।
