WWC Final: हरमनप्रीत एंड कंपनी के लिए BCCI खोलेगा खजाना, फाइनल जीतने पर प्राइज मनी से 3 गुना पैसा मिलेगा

icc womens world cup final prize money
X

महिला विश्व कप 2025 जीतने पर बीसीसीआई हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी को मालामाल कर सकती। 

Women's world cup 2025 Final: भारतीय महिला क्रिकेट टीम अगर विश्व कप जीत जाती है तो बीसीसीआई पैसों की बरसात कर सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिकेट बोर्ड, 2024 टी20 विश्व कप जीतने वाली मेंस टीम के बराबर महिलाओं को 125 करोड़ रुपये का इनाम देने पर विचार कर रहा।

Women world cup 2025 Final: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कथित तौर पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सम्मानित करने के लिए बड़ी योजना बना रहा। अगर हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय महिला टीम विश्व कप जीतती है तो खिलाड़ियों को पिछले साल टी20 विश्व कप जीतने वाली मेंस टीम को मिले 125 करोड़ के इनाम के बराबर अलग से पैसा मिलेगा।

पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी रोहित शर्मा की अगुआई वाली मेंस टीम को 2024 टी20 विश्व कप जीतने पर दी गई 125 करोड़ रुपये की इनामी राशि के बराबर इनाम पर विचार कर रहे। हालांकि इस फैसले की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई लेकिन माना जा रहा है कि इस पर बातचीत जारी है।

बताया जा रहा है कि बोर्ड मेंस और वुमेंस दोनों क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए बराबर वेतन और मान्यता के अपने वादे को बनाए रखना चाहता है।

BCCI महिला टीम के लिए खोलेगा खजाना

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया, 'बीसीसीआई मेंस और वुमेंस के लिए समान वेतन का समर्थन करता है, और इसलिए इस बात पर खूब चर्चा हो रही है कि अगर हमारी लड़कियां विश्व कप जीतती हैं, तो इनाम मेंस टीम की वर्ल्ड कप से कम नहीं होगा। लेकिन कप जीतने से पहले इसका ऐलान करना ठीक नहीं है।'

125 करोड़ रुपये मिल सकते

बोर्ड ने पहले भी महिला टीम की उपलब्धियों को मान्यता दी है। 2017 के वनडे विश्व कप के फ़ाइनल तक पहुंचने के बाद, जहां वे इंग्लैंड से 9 रन से हार गईं थीं, हर खिलाड़ी को 50 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया था। उस समय के मुख्य कोच तुषार अरोठे और सहयोगी स्टाफ के अन्य सदस्यों को भी उनके योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया था।

अगर भारतीय क्रिकेट टीम इस बार एक कदम आगे बढ़ती हैं, तो कथित तौर पर हर खिलाड़ी को उस राशि का दस गुना तक मिल सकता, जो भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ा नकद पुरस्कार होगा।

डीवाई पाटिल स्टेडियम में विश्व कप फाइनल में भारत दक्षिण अफ्रीका से भिड़ने के लिए तैयार है। जेमिमा रोड्रिग्स की करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी की बदौलत रोमांचक सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर, ब्लू महिला टीम आत्मविश्वास से लबरेज और उत्साही घरेलू दर्शकों के समर्थन के साथ फाइनल में उतरेगी।

वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को मिलेंगे 40 करोड़

आईसीसीपहले ही महिला विश्व कप 2025 की कुल प्राइज मनी को मेंस वनडे विश्व कप 2023 से भी अधिक कर चुकी है। इस बार जो टीम फाइनल जीतेगी उसे प्राइज मनी के तौर पर 40 करोड़ और रनरअप को 20 करोड़ मिलेंगे। ऐसे में अगर भारतीय टीम चैंपियन बनती है तो उसे 40 करोड़ तो मिलेंगे ही बीसीसीआई अलग से 125 करोड़ और देगी।

जैसे-जैसे देश भर में उत्साह बढ़ रहा है, सभी की निगाहें हरमनप्रीत और उनकी टीम पर टिकी होंगी, जो भारत के लिए पहला महिला विश्व कप खिताब जीतना चाहेंगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story