Rohit Virat ODI: रोहित-विराट 2027 वनडे वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे? BCCI कर रहा बड़ी तैयारी

bcci to talk with rohit sharma virat kohli on odi future
X

Rohit sharma virat kohli के वनडे फ्यूचर को लेकर बीसीसीआई बात करने वाला है। 

Rohit Virat ODI Future: बीसीसीआई जल्द ही रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे भविष्य को लेकर बातचीत कर सकता है।

Rohit Virat ODI Future: इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उससे भारतीय क्रिकेट में तेजी से बदलाव होंगे। इसकी शुरुआत रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे भविष्य से हो सकती है। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) रोहित और कोहली के साथ उनके वनडे भविष्य को लेकर खुलकर बातचीत कर सकता है।

इस बातचीत की एक नज़र अगले कुछ सालों में होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप पर भी रहेगी। टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके कोहली और रोहित ने अभी तक वनडे से संन्यास नहीं लिया है, लेकिन बीसीसीआई विश्व कप से पहले एक रोडमैप तैयार करने के लिए, उनकी भागीदारी को लेकर किसी भी तरह की दुविधा में नहीं रहना चाहता।

रोहित-विराट के वनडे भविष्य जल्द तय होगा

एक सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, 'हाँ, रोहित-विराट पर जल्द ही चर्चा होगी। अगले विश्व कप (नवंबर 2027) के लिए अभी हमारे पास दो साल से ज़्यादा का समय है। कोहली और रोहित दोनों तब तक 40 साल के हो जाएँगे, इसलिए इस बड़े आयोजन के लिए एक साफ योजना होनी चाहिए क्योंकि हमारी आखिरी जीत 2011 में हुई थी। हमें समय रहते कुछ युवाओं को भी आजमाना होगा।'

सूत्र ने आगे कहा कि उन्हें वडे से बाहर करने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है, लेकिन अगले वनडे चक्र की शुरुआत से पहले, जो इस साल के अंत में अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में है, एक बातचीत होगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि राष्ट्रीय टीम के संदर्भ में वे खुद को कहाँ देखते हैं। सूत्र ने आगे कहा, 'देखिए, कोहली और रोहित दोनों ने टीम और सामान्य रूप से खेल के लिए सफ़ेद गेंद क्रिकेट में बहुत बड़ा योगदान दिया है। उन्होंने लगभग सब कुछ हासिल किया है।इसलिए, मुझे नहीं लगता कि कोई उन पर दबाव डालेगा, लेकिन अगले वनडे चक्र की शुरुआत से पहले कुछ ईमानदार और पेशेवर बातचीत होगी ताकि यह देखा जा सके कि वे मानसिक और शारीरिक रूप से कहाँ खड़े हैं। यह उसी पर निर्भर करता है।'

बता दें कि पहले भारत को अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी थी लेकिन इस दौरे को टाल दिया गया। इसके बाद भारत सीधे अक्टूबर में वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगा। ऐसे में रोहित और विराट दोनों इसी दौरे पर व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलते नजर आ सकते हैं। कोहली और रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विदेशी श्रृंखलाओं में हार के बाद टेस्ट से संन्यास ले लिया था और यह देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई इन दोनों को वनडे में लेकर क्या रुख अपनाता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story