BCCI-Dream 11: बीसीसीआई ने ड्रीम-11 से 358 करोड़ का करार बीच में तोड़ा, सचिव बोले- आगे किसी ऐसी संस्था से नहीं जुड़ेंगे

BCCI-Dream11 Sponsorship Deal
X

बीसीसीआई ने ड्रीम-11 से अपनी डील तोड़ी। 

BCCI-Dream 11 Contract Terminated: बीसीसीआई ने टीम इंडिया की जर्सी स्पॉन्सर ड्रीम-11 से 358 करोड़ रुपये का करार बीच में ही तोड़ लिया। बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया ने इसकी पुष्टि कर दी है।

BCCI-Dream 11 Contract: बीसीसीआई ने फैंटेसी गेमिंग कंपनी ड्रीम-11 से नाता तोड़ लिया। बोर्ड सचिव देवजीत सैकिया ने साफ कर दिया कि नए प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल, 2025 के लागू होने के बाद बीसीसीआई भविष्य में किसी भी ऐसी कंपनी से करार नहीं करेगी, जो इस तरह के काम से जुड़ी हो।

ड्रीम11 और माई11सर्किल जैसी कंपनियां बीसीसीआई की बड़ी स्पॉन्सर रही हैं। दोनों मिलकर टीम इंडिया और आईपीएल को करीब 1 हजार करोड़ रुपये का स्पॉन्सरशिप देती थीं। खासकर ड्रीम 11 का 2023 से 2026 तक भारतीय टीम के लिए 44 मिलियन यूएस डॉलर (358 करोड़ रुपये) का करार था। लेकिन नए कानून ने इन कंपनियों को बड़ा झटका दे दिया। इस बिल के तहत कोई भी शख्स अब ऑनलाइन मनी गेमिंग सर्विसेस ऑफर नहीं कर सकता है और न ही उनके विज्ञापन कर सकता। यानी सीधे तौर पर ऐसे फैंटेसी स्पोर्ट्स ऐप का कारोबार भारत में रुक गया।

हमने ड्रीम-11 से रिश्ता खत्म किया: BCCI

एएनआई के अनुसार, सैकिया ने कहा, 'ऑनलाइन गेमिंग प्रमोशन और रेगुलेशन बिल, 2025 के पारित होने के बाद, बीसीसीआई और ड्रीम 11 अपने संबंध खत्म कर रहे। बीसीसीआई यह पक्का करेगा कि भविष्य में वह ऐसे किसी भी संगठन के साथ कोई संबंध न रखे।'

ड्रीम11 ने कानून का पालन करने की बात कही

ड्रीम11 ने भी कानून का सम्मान करते हुए बयान जारी किया था। कंपनी ने कहा था कि हम हमेशा कानून का पालन करने वाली कंपनी रहे। भले ही हमें लगता है कि प्रगतिशील कानून ही आगे का रास्ता था। लेकिन अब हम प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 का पूरी तरह से पालन करेंगे।

यह फैसला सिर्फ कंपनियों तक ही नहीं रहेगा। टीम इंडिया के कई खिलाड़ी ड्रीम11, माई11सर्किल और विंजो जैसे ऐप के ब्रांड एंबेसडर रहे हैं और नए कानून के बाद उनके इस करार पर भी असर पड़ेगा। माना जा रहा कि इससे खिलाड़ियों की इस तरह से होने वाली कमाई कम हो जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story