asia cup 2025: एशिया कप नहीं खेलेगा भारत? BCCI ने बताया सच, सचिव बोले- जब फैसला...

bcci on asia cup 2025
X

एशिया कप में भारत हिस्सा लेगा या नहीं, इस पर बीसीसीआई की तरफ से जवाब आय़ा है। 

एशिया कप 2025 और वुमेंस इमर्जिंग एशिया कप से भारत के हटने की खबरों को BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने पूरी तरह गलत बताया। सैकिया ने कहा कि इन टूर्नामेंट को लेकर अब तक बोर्ड में कोई चर्चा ही नहीं हुई है।

एशिया कप 2025 और महिला इमर्जिंग एशिया कप से भारत के हटने की खबरों को बीसीसीआई (BCCI) ने गलत बताया है। बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि ऐसी खबरें पूरी तरह से अफवाह और कल्पना पर आधारित हैं। उन्होंने बताया कि इन टूर्नामेंट को लेकर बोर्ड की किसी भी स्तर पर अब तक कोई चर्चा नहीं हुई है।

सोमवार को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि बीसीसीआई ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) को सूचित किया है कि पाकिस्तान के साथ जारी तनाव के कारण महिला इमर्जिंग एशिया कप और मेंस एशिया कप में भारतीय टीम हिस्सा नहीं लेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फैसला भारत-पाक संबंधों में लगातार तनाव को देखते हुए लिया गया।

देवजीत सैकिया ने न्यूज एजेंसी के साथ हुई बातचीत में कहा, 'आज सुबह से यह खबर चल रही कि बीसीसीआई ने एशिया कप और महिला इमर्जिंग एशिया कप से नाम वापस ले लिया। ऐसी खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। न ही इस बारे में कोई निर्णय लिया गया है और न ही ACC को कोई पत्र भेजा गया है।'

उन्होंने आगे कहा, 'इस समय बोर्ड का पूरा ध्यान IPL और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज पर है। एसीसी के किसी भी इवेंट को लेकर न कोई मीटिंग हुई है, न चर्चा। जब भी कोई फैसला लिया जाएगा, मीडिया के ज़रिए सबको जानकारी दी जाएगी।'

गौरतलब है कि मेंस एशिया कप 2025 सितंबर में होना है, जिसकी मेज़बानी भारत के पास है। यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और इसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, UAE, हांगकांग और ओमान हिस्सा लेंगे।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के मौजूदा अध्यक्ष मो‍हसिन नक़वी, जो कि पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री भी हैं, ACC के वर्तमान अध्यक्ष भी हैं। यही वजह है कि भारत-पाक तनाव का असर बार-बार ACC टूर्नामेंट पर देखने को मिल रहा।

2023 के वनडे एशिया कप में भी इसी तरह का विवाद हुआ था। पाकिस्तान की मेजबानी पर भारत ने विरोध जताया था और टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला गया था, जहां भारत के सभी मैच श्रीलंका में हुए थे। इसी मॉडल को 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी में भी दोहराया गया था, जहां भारत ने अपने सभी मैच दुबई में खेले और फाइनल जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की।

रिपोर्ट्स के बाद कई राजनेताओं ने बीसीसीआई के कथित फैसले का स्वागत किया था। अब बीसीसीआई की आधिकारिक सफाई के बाद यह साफ हो गया है कि भारत की भागीदारी को लेकर फिलहाल कोई फैसला नहीं हुआ है।

एशिया कप 2025 और वुमेंस इमर्जिंग एशिया कप से भारत के हटने की खबरों को BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने पूरी तरह गलत बताया। सैकिया ने कहा कि इन टूर्नामेंट को लेकर अब तक बोर्ड में कोई चर्चा ही नहीं हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story