Team India: टीम इंडिया पर लागू होगा bcci का 'गंभीर' प्लान, तीनों फॉर्मेट खेलने वाले प्लेयर्स पर कसेगा शिकंजा

bcci team india new star culture plan
X

बीसीसीआई टीम इंडिया के लिए नया प्लान तैयार कर रही। 

Team India bcci plan: बीसीसीआई और हेड कोच गौतम गंभीर टीम इंडिया में स्टार कल्चर को पूरी तरह खत्म करने और अनुशासन के लिए नए प्लान पर काम कर रहे।

Team India bcci plan: इंग्लैंड के खिलाफ हालिया 5 टेस्ट की सीरीज 2-2 से ड्रॉ होने के बाद, अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई अपने नए प्लान पर अमल करेगा। ये प्लान है खिलाड़ियों पर शिकंजा कसने का और इसकी वजह है प्लेयर्स की मनमानी। अब सीनियर खिलाड़ी भी पिक एंड चूज नहीं कर पाएंगे। यानी खिलाड़ी अपनी मर्जी से ये तय नहीं कर पाएंगे कि वो किस सीरीज में खेलेंगे और किसमें नहीं। प्लेयर्स की मनमानी पर लगाने लगाने के लिए बीसीसीआई ने पूरी तैयारी कर ली है।

बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ियों, खासकर तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले खिलाड़ियों को जल्द ही एक औपचारिक संदेश भेजा जाएगा, जिसमें यह बिल्कुल साफ किया जाएगा कि आगे से, पिक एंड चूज (मनमर्जी से मैच खेलने) वाले मैचों की संस्कृति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मौजूदा घटनाक्रम से वाकिफ बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया, 'इस बारे में चर्चा हुई है और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल, खासकर सभी फॉर्मेट में नियमित रूप से खेलने वाले खिलाड़ियों को यह संदेश दिया जाएगा कि भविष्य में अपने मन से मैच खेलने और चुनने की संस्कृति को आगे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।'

गेंदबाजों के वर्कलोड पर ध्यान दिया जाएगा

अनुशासन और उपलब्धता की आवश्यकता पर ज़ोर देते हुए, बोर्ड ने साफ किया कि वह वर्कलोड मैनेजमेंट,, खासकर तेज़ गेंदबाज़ों के लिए, को पूरी तरह से खत्म नहीं कर रहा है, बल्कि अधिक पारदर्शी और जरूरत के मुताबिक बनाने की दिशा में काम करेगा।

सूत्र ने आगे कहा, 'इसका मतलब यह नहीं है कि वर्कलोड मैनेजमेंट को नज़रअंदाज़ कर दिया जाएगा, लेकिन निकट भविष्य में एक अधिक लचीले दृष्टिकोण की उम्मीद है। ज़ाहिर है, तेज़ गेंदबाज़ों के वर्कलोड को मैनेज करने की ज़रूरत है, लेकिन यह स्वीकार नहीं किया जा सकता कि इसके नाम पर कोई खिलाड़ी अहम मुकाबले मिस कर दे।'

भारतीय टीम प्रबंधन और सेलेक्शन कमेटी के बीच यह कोई अचानक हुई चर्चा नहीं है। एशिया कप में जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं, इसी सवाल से ये सारी बातें निकलीं हैं। गौरतलब है कि मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ सभी पाँच टेस्ट मैच खेले हैं और उनके कार्यभार को प्रबंधित किए जाने की पूरी संभावना है। हालाँकि, यह देखना होगा कि एशिया कप के लिए टी20I टीम में तेज़ गेंदबाज़ी की वापसी होती है या नहीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story