Rohit-virat: रोहित-विराट के शतक के वीडियो पर बवाल, फैंस ने 'सीसीटीवी फुटेज' बता BCCI को जमकर कोसा

बीसीसीआई ने रोहित-विराट का जो वीडियो शेयर किया है, उसे लेकर फैंस बोर्ड की आलोचना कर रहे।
Rohit-Virat Century BCCI Video: विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली और रोहित शर्मा की दमदार वापसी ने क्रिकेट फैंस को रोमांचित कर दिया लेकिन खुशी ज्यादा देर टिक नहीं पाई। वजह बनी बीसीसीआई की ओर से जारी की गई मैच फुटेज, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर जमकर नाराजगी देखने को मिली। फैंस का कहना है कि इतने बड़े खिलाड़ियों के शतक का वीडियो सीसीटीवी कैमरे के फुटेज जैसा लग रहा।
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बुधवार को खेले गए मुकाबलों में शतक जड़कर अपने क्लास का फिर से सबूत दिया। रोहित शर्मा ने सात साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी करते हुए सिक्किम के खिलाफ महज 94 गेंदों में 155 रन ठोक दिए। जयपुर में खेले गए इस मैच में उन्होंने अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण की जमकर धुनाई की।
𝗥𝗼𝗵𝗶𝘁 𝗦𝗵𝗮𝗿𝗺𝗮 𝗦𝗵𝗼𝘄 🍿
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 24, 2025
1⃣5⃣5⃣ runs
9⃣4⃣ balls
1⃣8⃣ fours
9⃣sixes
Rohit Sharma announced his return to the #VijayHazareTrophy in a grand fashion with a memorable knock against Sikkim 🔥@IDFCFIRSTBank | @ImRo45 pic.twitter.com/cuWMUenBou
The richest board couldn't afford a telecast, so they uploaded the CCTV footage 😭😭
— sohom (@AwaaraHoon) December 24, 2025
दूसरी ओर, विराट कोहली ने बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में आंध्र प्रदेश के खिलाफ 101 गेंदों में 131 रन की शानदार पारी खेली। दोनों ही पारियां टूर्नामेंट के शुरुआती दौर की सबसे बड़ी सुर्खियां बन सकती थीं लेकिन लाइव स्ट्रीमिंग की कमी ने फैंस को निराश कर दिया।
𝐕𝐢𝐫𝐚𝐭 𝐊𝐨𝐡𝐥𝐢 𝐒𝐩𝐞𝐜𝐢𝐚𝐥 😎
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 24, 2025
1️⃣3️⃣1️⃣ runs
1️⃣0️⃣1️⃣ balls
1️⃣4️⃣ fours
3️⃣ sixes
A terrific knock from Virat Kohli as he guided Delhi to a 4️⃣-wicket victory against Andhra 👏
He also completed 1️⃣6️⃣0️⃣0️⃣0️⃣ runs in Men’s List A cricket 🫡 @IDFCFIRSTBank | @imVkohli |… pic.twitter.com/kCfdl3yux1
Have some shame @BCCI @BCCIdomestic for this kind of stupid broadcasting quality, go and see the broadcasting of first class matches of NZ Aus ENG countries. Start spending money on baisc things, respect the fans. Richest cricket board with third class management and quality suck
— LUCKY (@_Lucky_Sahu_) December 24, 2025
दरअसल, विजय हजारे ट्रॉफी के शुरुआती राउंड में सिर्फ दो मैचों की ही लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था थी। ऐसे में रोहित और कोहली के मुकाबले लाइव नहीं दिखाए जा सके। बाद में जब बीसीसीआई ने दोनों खिलाड़ियों की पारियों के वीडियो क्लिप जारी किए, तो उनकी क्वालिटी को लेकर जमकर आलोचना हुई।
Looks like BCCI used 90s Camera for recording this video
— Kapil (@kapiljaat23) December 24, 2025
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने लिखा कि दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड के पास बेहतर कैमरे और ब्रॉडकास्ट की सुविधा नहीं है। कुछ ने तंज कसते हुए कहा कि यह फुटेज किसी पुराने जमाने के कैमरे से रिकॉर्ड की गई लगती।
BCCI HIGH QUALITY CAMERA USED FOR THE MATCH pic.twitter.com/Dd2CPtCMxT
— lemon baba (@Detox2069) December 24, 2025
आंकड़ों की बात करें तो यह रोहित शर्मा का लिस्ट-ए क्रिकेट में 37वां शतक था, जो उनकी निरंतरता को दिखाता है। वहीं, विराट कोहली के लिए यह हालिया फॉर्म का सिलसिला आगे बढ़ाने वाला शतक रहा। दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद से खेली गई चार पारियों में यह उनका तीसरा शतक है।
Kya quality hai bhai. Richest board for a reason.🥹
— Rohan💫 (@rohann__45) December 24, 2025
फैंस अब उम्मीद कर रहे हैं कि आगे के मुकाबलों में बीसीसीआई लाइव स्ट्रीमिंग और फुटेज की क्वालिटी पर ज्यादा ध्यान देगा, ताकि घरेलू क्रिकेट में दिग्गजों के प्रदर्शन का मजा पूरा मिल सके।
